Shahid Kapoor Upcoming Movie Deva: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की एक्शन-थ्रिलर 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों स्टार्स इस मूवी के प्रमोशन में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि क्यों देवा है दूसरों से बेहतर और क्या है बॉलीवुड और साउथ के फिल्ममेकर्स में डिफरेंस।
Shahid Kapoor Upcoming Movie Deva: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की एक्शन-थ्रिलर 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के बीच इसका एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है।
दोनों स्टार्स इस मूवी के प्रमोशन में जुटे हैं। शाहिद और पूजा हेगड़े ने हमसे खास बातचीत की। उन्होंने फिल्म और अपने करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की हैं।
जवाब- देखिए मुझे अपने करियर में अलग-अलग फिल्में करनी है। हर फिल्म मेकर का अपना-अपना स्टाइल होता है। ऑडियंस को कुछ नया देने की इच्छा है तो आपको अलग-अलग फिल्ममेकर के साथ काम करना चाहिए। क्योंकि हर फिल्ममेकर का अपना-अपना नजरिया होता है। अगर आप अलग-अलग डायरेक्टर के साथ काम करते हैं तो आपके काम में वैरायटी क्रिएट होती है। उनकी और मेरी कॉलेबरेशन से ऑडियंस को कुछ नया मिले। मैं ऐसे रिस्क लेता हूं, जब भी मैंने नए लोगों के साथ रिस्क लिया तो ऑडियंस ने हमेशा मुझे प्यार दिया। रोशन की ये पहली हिंदी फिल्म है, उम्मीद है उन्हें इसके बाद लोग ज्यादा देखेंगे। मुझे अच्छा लगता है वो करना।
जवाब- मैं बिग स्क्रीन पर एक बड़ी एक्शन फिल्म करना चाहता था इसलिए। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि सिर्फ एक्शन की बहुत फिल्में बनी हैं। मगर थ्रिलर और एक्शन वाली कम बनी हैं। ये कॉम्बिनेशन ऑडियंस के लिए नया होगा। इसलिए मैंने देवा की। इसमें अग्रेसिव मासी कैरेक्टर है लेकिन कहानी बहुत स्ट्रॉन्ग है। मुझे लगता है ये ऑडियंस को बुहत पसंद आएगी।
जवाब- नहीं ऐसा कोई प्लान नहीं है, मैं चाहूंगा कि मेरी हर साल ज्यादा फिल्में आएं। इस साल विशाल भारद्वाज के साथ एक मूवी आ रही है। इसका टाइटल फाइनल नहीं है। ये 5 दिसंबर में आ जाएगी इस साल। लेकिन मैं इस बारे में इतना ज्यादा नहीं सोचता हूं क्योंकी जब आप टाइमलाइन लेकर काम करने लगते हो तो आप जो काम को देना चाहते हो तो उससे कॉम्प्रोमाइज करने लगते हो। मुझे ऐसा लगता है। अलग लोगों की अलग जर्नी होगी। एक चीज को पूरी तरह करो अच्छे से करो। लोगों तक पहुंचाओ। कम से कम एक चीज पूरे दिल से तो कर सकते हैं। मैं वैसे सोचता हूं।
जवाब- देवा में तो बहुत छोटे कट्स हैं। दो-तीन कट्स हैं, 5-10 सेकेंड के होंगे। उन्होंने ऐसा कहा कि अगर आप ये कर लेंगे तो आपको यू/ए सर्टिफिकेट मिल जाएगा। ऐसा मेरे प्रोड्यूसर ने बताया। इससे मूवी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने ये डिसिजन लिया है।
जवाब- जब हिंदी की बात आती है तो मैं इमोशनल हो जाती हूं, मैं इमोशनल डिसिजन लेती हूं। इसे ध्यान में रखते हुए ही मूवी साइन करती हूं। इस साल मेरी एक और फिल्म आ रही है। मैं इसे चेंज करने जा रही हूं। सही काम मिलता है तभी मैं करती हूं, मुझे ये लगता है ये जरूरी है। साउथ में मुझे फैंस ने बहुत प्यार किया है, मैं इसे भी बैलेंस करके चलना चाहती हूं। लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं कि हिंदी फिल्में और करूं।