18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cigarettes After Sex विवाद: क्यों बेंगलुरु के लोगों ने बवाल मचा रखा है? दिलजीत दोसांझ भी हुए ट्रेंड

Cigarettes After Sex Controversy: बेंगलुरु की जनता परेशान है वहां पर सिगरेट्स आफ्टर सेक्स के शो को लेकर, जो एन मौके पर कैंसल कर दिया। इसी बीच दिलजीत दोसांझ का भी कमेंट वायरल हो गया, जिसमें पीएम मोदी भी हैं।

2 min read
Google source verification
Cigarettes After Sex Controversy Diljit Dosanjh comment viral again with pm modi

Cigarettes After Sex Controversy: बेंगलुरु में जनता ने बवाल काट रखा है। सोशल मीडिया पर प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है। जनता परेशान है वहां पर सिगरेट्स आफ्टर सेक्स के शो को लेकर, जो एन मौके पर कैंसिल कर दिया। इसी बीच दिलजीत दोसांझ का भी कमेंट वायरल हो गया, जिसमें पीएम मोदी भी हैं।

एन मौके पर कैंसिल किया शो

अमेरिकी पॉप बैंड सिगरेट्स आफ्टर सेक्स इन दिनों इंडिया टूर पर है। उन्होंने कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर में प्रोग्राम किया था जो सफल रहा। लेकिन बेंगलुरु में उनका हालिया शो आखिरी समय में रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: कैंसर की जंग में कैसे दिया बॉयफ्रेंड ने Hina Khan का साथ? एक्ट्रेस ने इमोशनल वीडियो किया शेयर

बताया जा रहा है कि तकनीकी दिक्कतों के कारण उनका शो रद्द कर दिया गया। इससे उनके फैंस हैरान-परेशान हुए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा शेयर किया है। बैंड एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।

इसमें लिखा है- "हमें ये घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है तकनीकी कठिनाइयों के कारण, जो आयोजन स्थल पर स्थानीय उत्पादन की जिम्मेदारी थी और हमारे नियंत्रण से परे थी, हम शो करने में असमर्थ हैं और दुर्भाग्य से हमें आज रात बेंगलुरु में होने वाला शो रद्द करना पड़ रहा है। हमें बहुत खेद है कि हम आज रात आप सभी से नहीं मिल पाएंगे और हमने इसे संभव बनाने के लिए हर संभव कोशिश की। BookMyShow शो के लिए रिफंड की जानकारी के साथ आपसे संपर्क करेगा।"

यह भी पढ़ें: Jana Nayagan: थलपति विजय की लास्ट मूवी का फर्स्ट लुक जारी, नाम होगा ‘जन नायकन’

इस पर अब लोगों के रिएक्शन भी देख लीजिए:

यह भी पढ़ें: Sky Force Box Office Day 5: मंगलवार को ‘स्काई फोर्स’ की आंधी हुई शांत, 5वें दिन सबसे कम हुआ कलेक्शन

दिलजीत दोसांझ का कमेंट वायरल

इस घोषणा के बाद फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की लाइव शो के लिए भारत के बुनियादी ढांचे पर पुरानी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। 'दिल-लुमिनाटी टूर' के एक कॉन्सर्ट में दिलजीत ने ये दर्द साझा किया था।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राज्य सरकारों और निजी क्षेत्र से भारत में कोल्डप्ले के शो की सफलता के बाद 'कॉन्सर्ट इकोनॉमी' क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे और कौशल पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। लेकिन उनके आग्रह के कुछ दिनों बाद ही ये कांड हो गया।