Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (SRK) आज 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवड के बादशाह शाहरुख खान (SRK) का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। एक वक्त था जब उन्हें मुंबई में दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती थी। रातें सड़कों पर गुजारनी पड़ती थी। एक समय में तो शाहरुख़ काम न मिलने से काफी परेशान हो गए थे। एक इंटरव्यू में SRK अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा था कि एक वक्त था, जब फीस का भुगतान न कर पाने के चलते उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था।
किंग खान आज 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैन्स हैं। इस बीच सुपरस्टार के जन्मदिन पर फैंस बधाई संदेश भी भेज रहे हैं।
फिल्म जगत में शाहरुख़ खान का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनकी गिनती भारत के सबसे अमीर स्टार्स में होती है। एक्टर की अनुमानित संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इसके अलावा इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा वक्त दे चुके शाहरुख को गाड़ियों का भी खूब शौक है। उनके गैराज में एक से बढकर एक लग्जरी कारें शामिल हैं।
फिल्म जगत में किंग खान ने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी। इसमें 'दीवाना' 'डर' (1993), 'बाजीगर' (1993), और 'अंजाम' (1994), 'दिल तो पागल है' 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' (2001) शामिल है।
शाहरुख़ को सबसे बड़ा ब्रेक हिंदी सिनेमा में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995) से मिली। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई। इस फिल्म के बाद से लोग उन्हें ‘रोमांस’ स्टार के रूप में मानने लगे। हिट फ़िल्में देने के साथ-साथ समय गुजरता गया और शाहरुख़ बॉलीवुड के बादशाह बन गए।