वरुण धवन ( Varun Dhawan ) ने ट्वीट कर किया श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor ) और रोहन श्रेष्ठ ( Rohan Shrestha ) की शादी की ओर इशारा बेटी श्रद्धा की शादी पर आया पिता शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor ) का रिएक्शन बोलें बेटी के हर फैसले में हमेशा रहूंगा साथ खड़ा
नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन ( Varun Dhawan Marriage ) ने अपनी ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल संग शादी कर ली है। शादी के बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थी। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। हाल ही में वरुण ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इशारों में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor ) की शादी की ओर इशारा किया था। वहीं अब श्रद्धा की शादी पर उनके पिता शक्ति कपूर का रिएक्शन सामने आया है।
सोशल मीडिया पर श्रद्धा की शादी पर हो रही चर्चा पर शक्ति कपूर कहते हैं कि 'उन्हें यह बिल्कुल भी पता नहीं है कि सोशल मीडिया पर क्या चल लरहा है, लेकिन वह अपनी बेटी के साथ हमेशा उनके हर फैसले में खड़े रहेंगे। जिसमें उनकी शादी का फैसला भी खुद श्रद्धा ही लेंगी। वहीं मशहूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ संग बेटी की शादी होने पर शक्ति का कहना है कि रोहन श्रेष्ठ ही क्यों? अगर वह आकर उनसे कहेंगी कि उन्होंने किसी को चुन लिया है और उसके साथ सेटल होना चाहती हैं तो उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं होगी।'
शक्ति कपूर ने रोहन के बारें में बात करते हुए कहा कि वह एक अच्छे लड़के हैं। वह उन्हें बचपन से जानते हैं। लेकिन कभी भी श्रद्धा ने उनसे यह नहीं बताया कि वह उनसे शादी करना चाहती हैं। ऐसे में वह उनके लिए बस बचपन के दोस्त ही हैं। हां, यह उन्हें मालूम नहीं है कि वह दोनों सीरियस हैं भी या नहीं।
आपको बता दें रोहन श्रेष्ठ शक्ति कपूर के फैमिली फ्रेंड्स में एक हैं। शक्ति कपूर रोहन के पिता राकेश श्रेष्ठ को पहले से ही जानते हैं। उन्होंने उनके पिता संग कई फोटोशूट्स भी किए हैं। रोहन की फैमिली संग शक्ति का लंच डिनर अक्सर होता ही रहता है। वैसे अक्सर रोहन और श्रद्धा को भी एक साथ मुंबई की सड़कों पर घूमता हुआ देखा गया है।