बॉलीवुड

Shruti Haasan संग ब्रेकअप पर शांतनु हजारिका ने किया रिएक्ट, 3 शब्दों में कही मन की बात

Shruti Haasan and Santanu Hazarika Breakup: श्रुति हासन और शांतनु हजारिका के ब्रेकअप की खबरें बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब इन्हीं खबरों पर शांतनु हजारिका ने रिएक्ट किया है।

less than 1 minute read
Apr 29, 2024

श्रुति हासन और शांतनु हजारिका के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों में ये भी है की दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। जहां ब्रेकअप की खबरों पर एक्ट्रेस श्रुति हासन चुप हैं, वहीं शातनु हजारिका ने अब रिएक्ट किया है।

श्रुति हासन के साथ रिलेशनशिप पर बोले शांतनु हजारिका

शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रुति हासन संग ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है। शांतनु हजारिका ने कहा, "आई एम सॉरी, मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं।" शांतनु हजारिका ने ब्रेकअप की खबरों को ना तो कंफर्म किया है और ना ही इन्हें नकारा है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट Deepika Padukone को क्यों किया जा रहा ट्रोल?

श्रुति-शांतनु कई साल से कर रहे थे डेट

श्रुति हासन और शांतनु हजारिका कई साल से डेट कर रहे थे। खबरों के मुताबिक श्रुति हासन और शांतनु डेटिंग के समय से ही साथ रह रहे थे लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों मार्च 2024 से अलग रह रहे हैं। बीते साल तो एक्ट्रेस की शांतनु संग शादी की खबरें भी खूब उड़ी थीं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी श्रुति और शांतनु प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते रहते थे। लेकिन पिछले काफी समय से दोनों में से किसी ने भी न तो कोई तस्वीर शेयर की और ना ही साथ में नजर आए। अभी तक शांतनु हजारिका और श्रुति हासन ने अपने ब्रेकअप पर खुलकर कुछ नहीं कहा है, पर इसे कन्फर्म बताया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर