बॉलीवुड

शेफाली जरीवाला का एक्स हसबैंड के साथ कैसा था व्यवहार? बोले- जब भी मिलती थी तो…

Shefali Jariwala Ex Husband: शेफाली जरीवाला की मौत को लगभग 3 दिन हो गए हैं। ऐसे में उनके एक्स पति ने बताया है कि तलाक के बाद दोनों के बीच कैसा रिश्ता था।

2 min read
Jul 01, 2025
शेफाली जरीवाला के एक्स पति ने आखिरी बातचीत को लेकर की बात

Shefali Jariwala Ex Husband Post: शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को मुंबई में हुई। अपने घर में वह बेहोश पाई गई थी। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसी बीच शेफाली को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। पहले उनकी मौत हार्ट अटैक बताई जा रही थी, फिर सामने आया कि वह एंटी एजिंग इंजेक्शन लेती थी। जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। अब इसी बीच उनके पहले पति सिंगर हरमीत सिंह ने शेफाली की मौत पर दुख जताया और एक्स पत्नी के साथ आखिरी बातचीत के बारे में भी बताया।

शेफाली जरीवाला का पहले पति से कैसा था रिश्ता (Shefali Jariwala ex-husband Harmeet Singh)

शेफाली जरीवाला की पराग त्यागी से ये दूसरी शादी थी। इससे पहले कांटा लगा गर्ल ने मीत ब्रदर्स रहे हरमीत सिंह से 2004 में शादी की थी, लेकिन महज 5 साल में ही दोनों ने तलाक लिया और अलग हो गए। अब शेफाली की मौत के बाद हरमीत सिंह ने विक्की लालवानी के शो में शेफाली को लेकर अपनी आखिरी बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मुझे याद है लगभग 2 से 3 साल पहले मैं एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। सनी लियोनी, शेफाली और मैं साथ में एक प्राइवेट प्लेन से गए थे। उस दौरान मैं और शेफाली एक-दूसरे के बगल में बैठे थे और हमने काफी देर तक बातें की थी। उनका मेरे साथ व्यवहार काफी ज्यादा अच्छा था।"

म (Shefali Jariwal Death)

हरमीत सिंह ने आगे कहा, “मैं और शेफाली जब भी दोनों किसी पार्टी या इवेंट में मिलते थे, तो एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन करते थे। शेफाली अब दुनिया में नहीं है, ये फैक्ट जानकर बहुत दुख हो रहा। साथ ही मैं उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया उसके लिए भी काफी दुखी हूं।”

शेफाली जरीवाला ने 2014 में थी दूसरी शादी

बता दें, शेफाली जरीवाला ने पहले पति यानी हरमीत पर तलाक के बाद आरोप लगाया था कि वह उनके साथ खुश नहीं थी। वह उस शादी में फिजिकली और मेंटली तौर पर टॉर्चर हो रही थी। जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला था। इसके बाद शेफाली ने 2014 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी।

Published on:
01 Jul 2025 01:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर