बॉलीवुड

‘Simrat Kaur’ ने एक्टर ‘Utkarsh Sharma’ पर किया ‘डंडे’ से अटैक, जवाब में हथौड़े से…

Simrat kaur on Utkarsh: सिमरत कौर ने इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया, “क्या हो गया है? पोस्ट पर पोस्ट... लगता है अब इस बांस (डंडा) से मारना पड़ेगा।” इस पर उत्कर्ष ने भी मजेदार जवाब दिया, “मैं पूरे साल की कसर निकाल रहा हूं।”

2 min read
Dec 17, 2024

Utkarsh Sharma and Simrat Kaur: अभिनेता उत्कर्ष शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच अभिनेत्री सिमरत कौर के साथ मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। तस्वीरों में दोनों का हल्का-फुल्का मजाक और मस्तीभरा अंदाज नजर आया, जिसे प्रशंसकों ने खूब पसंद किया।

इंटेंस पोज की कोशिश पर सिमरत ने कर दिया मजाक (Simrat funny mood viral)

उत्कर्ष ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मैं बड़ी शिद्दत से इंटेंस तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किसी ने मुझे हंसाने का बीड़ा उठा लिया था।” तस्वीरों में जहां एक ओर उत्कर्ष सीरियस पोज देते नजर आए, वहीं सिमरत उन्हें मजाकिया अंदाज में ‘डंडा’ दिखाते दिखाई दीं। इसके जवाब में चौथी तस्वीर में उत्कर्ष अपने ‘गदर’ अवतार में हथौड़ा उठाए हुए दिखे।

सिमरत कौर ने इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया, “क्या हो गया है? पोस्ट पर पोस्ट... लगता है अब इस बांस (डंडा) से मारना पड़ेगा।” इस पर उत्कर्ष ने भी मजेदार जवाब दिया, “मैं पूरे साल की कसर निकाल रहा हूं।”

वाराणसी यात्रा की झलक, भस्म, मिठाई और कचौड़ी

फिल्म के प्रचार के दौरान उत्कर्ष ने हाल ही में वाराणसी का दौरा किया। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में वह बनारसी अंदाज में नजर आए। माथे पर भस्म लगाए और हाथ जोड़ते हुए उत्कर्ष ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर अभिनेता ने लिखा, “सुंदर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और फिर भारत की सबसे पुरानी दुकानों में से एक से मलइयो और कचौड़ियों का स्वाद चखा। लेकिन मुझे मुश्किल से एक निवाला मिला।” प्रशंसकों ने उनके इस पोस्ट को खूब पसंद किया।

20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘वनवास’

उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर 29 अक्टूबर को जारी हुआ था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म परिवार, सम्मान, रोमांस और मनोरंजन का शानदार मिश्रण है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, लिखित और निर्मित इस फिल्म में उत्कर्ष के साथ नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है।

प्रशंसकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह

‘वनवास’ के टीजर और तस्वीरों के बाद से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। उत्कर्ष और सिमरत की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और उनके मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अब सभी को 20 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Published on:
17 Dec 2024 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर