
Allu Arjun News: शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर चल रहा था। इस दौरान थिएटर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक घटना में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई, जबकि उनका 9 वर्षीय बेटा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया।'Pushpa 2' premiere incident:
घटना के बाद घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे के सिलसिले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया, हालांकि उन्हें अगले दिन, 14 दिसंबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
रविवार, 15 दिसंबर की रात अल्लू अर्जुन ने पहली बार इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा:
"मुझे श्री तेज की हालत को लेकर गहरी चिंता है। इस दुखद घटना के बाद से वह गंभीर स्थिति में हैं। कानूनी प्रक्रिया के चलते मुझे फिलहाल उनसे और उनके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है। हालांकि, मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं उनके साथ हैं। मैं उनके इलाज और पारिवारिक जरूरतों की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं। मेरी दिल से यही कामना है कि वह जल्द ठीक हो जाएं।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह उचित समय पर बच्चे और उसके परिवार से मिलने के लिए तत्पर हैं।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता रेवती के पति एम. भास्कर ने मीडिया के सामने आकर अभिनेता का समर्थन किया। उन्होंने कहा,
"हमारा परिवार अल्लू अर्जुन के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करना चाहता। मेरा बेटा उनकी फिल्म देखना चाहता था, इसलिए हम थिएटर गए। इस हादसे में अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है।" उन्होंने केस वापस लेने की बात भी कही, जिससे अभिनेता को राहत मिली है।
इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन को लेकर फैंस के बीच मिक्स्ड रिएक्शन आए। कई लोगों ने उनसे घायल बच्चे से मिलने की अपील की, जबकि कुछ ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के लिए अभिनेता के फैसले का सम्मान किया।
यह भी पढ़ें
यह घटना बड़े स्टार्स की फिल्म प्रीमियर के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। संध्या थिएटर की क्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ मची, जिसका खामियाजा एक मासूम परिवार को भुगतना पड़ा।
Updated on:
16 Dec 2024 06:51 pm
Published on:
16 Dec 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
