Sky Force Box Office Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का दूसरा दिन का कलेक्शन आ गया है। फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है।
Sky Force Box Office Collection: फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर भी विशाल कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया। फिल्म मेकर्स की उम्मीद पर खरी उतर रही है। फैंस को अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म बेहद पसंद भी आ रही है। वीकडेज में तो फिल्म ने जबरदस्त कमाई की ही थी वीकेंड पर भी धमाल मचा दिया है। दूसरे दिन भी स्काई फोर्स ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया है। आइये जानते हैं फिल्म स्काई फोर्स ने शनिवार को कितना और कैसा कलेक्शन किया है। जिसने मेकर्स के लिए ये गणतंत्र दिवस शानदार बना दिया है।
फिल्म स्काई फोर्स को गणतंत्र दिवस के 2 दिन पहले रिलीज किया गया है। यह एक देशभक्ति की भावना जगाने वाली फिल्म हैं। यही वजह है कि इसने गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी रिलीज के दूसरे दिन आंधी कलेक्शन किया है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 75 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। स्काई फोर्स ने दूसरे दिन 25 जनवरी शनिवार को 21.50 करोड रुपए का कारोबार किया है। वहीं, ओपनिंग पर फिल्म ने 12.25 करोड़ की कमाई की थी। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 33.75 करोड़ रुपए हो गया है। जो एक शानदार कलेक्शन बताया जा रहा है।
फिल्म स्काई फोर्स की कहानी की बात करें तो इसमें साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई युद्ध को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमृत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म के दो दिन के आंकड़ों को देखकर अभी नहीं कहा जा सकता कि फिल्म सुपरहिट होगी या फ्लॉप, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि स्काई फोर्स अक्षय कुमार की 2025 की हिट फिल्म साबित होने वाली है।