Sky Force Box Office Collection Day 5: फिल्म स्काई फोर्स का मंगलवार का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म के लिए 5वां दिन बेहद खराब रहा है।
Sky Force Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज के दिन से ही फिल्म ने धुआंधार कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया था। फैंस के साथ मेकर्स की उम्मीद भी फिल्म से कई ज्यादा बढ़ गई थी। कहा जा रहा था कि ये फिल्म अक्षय की 2025 की सुपरहिट फिल्म साबित होगी, लेकिन अब अचानक फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। लगातार फिल्म की कमाई गिर रही है। मंगलवार को फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है, जिसके बाद मेकर्स की भी चिंता बढ़ सकती है। आइये जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचाने वाली स्काई फोर्स के कलेक्शन में कितनी कमी आई है।
फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा फैंस को बॉलीवुड के नए एक्टर वीर पहाड़िया की एक्टिंग भी खूब पसंद आ रही है। फिल्म में उनका और सारा अली खान का रोमांस भी फैंस के दिल को छू गया है, लेकिन इन सभी के बावजूद फिल्म का कलेक्शन हर रोज औंधेमुंह गिर रहा है। मंगलवार को रिलीज के 5वें दिन यानी 28 जनवरी को स्काई फोर्स ने महज 5.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, लेकिन फिल्म में एक चीज शानदार हुई है। स्काई फोर्स का कुल कलेक्शन 75 करोड़ रुपए हो गया है, केवल 5 दिन में ही स्काई फोर्स ने फिल्म का आधा बजट पूरा कर लिया है।
फिल्म स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म को डायरेक्ट अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म में 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान एयर युद्ध के बारे में बताया गया है। इसमें पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस हमले की कहानी बयां की गई है। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर ने अहम भूमिका निभाई है। अब देखना होगा कि फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया था अब आगे स्काई फोर्स कैसा परफॉर्म करती है। मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर सकती है।