बॉलीवुड

‘स्काई फोर्स’ स्टार Akshay Kumar ने किया खुलासा, बताया उन्हें कैसे किरदार करना पसंद है

Akshay Kumar: अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। ये जल्द ही रिलीज होने वाली है। एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें कैसे रोल करना पसंद है।

2 min read
Jan 23, 2025

Akshay Kumar Upcoming Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर जाहिर की। उन्होंने बताया है कि उनको कैसी फिल्में करना पसंद है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘स्काई फोर्स’ में अपने किरदार में खुद की एक तस्वीर साझा की, जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है। तस्वीर में वह वायु सेना के अधिकारी के गेटअप में दिख रहे हैं।

अक्षय कुमार को ऐसी फिल्में करना है पसंद

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं 150 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन सच कहूं तो ये शब्द कि ‘एक सच्ची कहानी पर आधारित’ कहानी है, मुझे हमेशा आकर्षित करता है। सबसे बढ़कर, एक वायु सेना अधिकारी (नई फिल्म का किरदार) की वर्दी में कदम रखना अविश्वसनीय से कम नहीं है।”

उन्होंने आगे लिखा, “‘स्काई फोर्स’ सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जो साझा करने लायक है। इसे कल से सिनेमाघरों में देखें।”

स्काई फोर्स स्टारकास्ट

फिल्म की बात करें तो ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया के साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान, निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। 1965 में सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की भूमिका वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार ग्रुप कैप्टन ओपी तनेजा की भूमिका में हैं।

स्काई फोर्स रिलीज डेट

ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। वहीं, निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है। 

Also Read
View All

अगली खबर