7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद की पत्नी से मिले वीर पहाड़िया, फोटो पर Janhvi Kapoor का रिएक्शन होने लगा वायरल

Janhvi Kapoor Reacts On Veer Pahariya Post: स्काई फोर्स स्टार वीर पहाड़िया हाल ही में महावीर चक्र विजेता स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की पत्नी से मिले। उन्होंने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस पर जाह्नवी कपूर का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Sky force star Veer Pahariya meets Squadron Leader Ajjamada Boppayya Devayya wife Janhvi Kapoor Get Emotional

Janhvi Kapoor Reacts On Veer Pahariya Post: अभिनेता वीर पहाड़िया अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की भूमिका निभा रहे हैं। इस मूवी की रिलीज से पहले उन्होंने शहीद देवय्या की पत्नी से मुलाकात की।
उन्होंने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस पर जाह्नवी कपूर का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढें: Salman Khan ने नेशनल टीवी पर अजय देवगन का उड़ाया मजाक, फैंस हो सकते हैं नाराज

वीर पहाड़िया ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर सक्रिय वीर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आज बेंगलुरु में महावीर चक्र विजेता स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की 90 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवय्या और उनकी बेटियों स्मिता और प्रीता से मिलने के बाद मैंने जो भावनाएं महसूस की, उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पिछले साढ़े तीन सालों से मैं ‘स्काई फोर्स’ में ‘टैबी’ के रूप में अपनी भूमिका की तैयारी करते हुए इस असाधारण व्यक्ति के जीवन और वीरता के बारे में जानने में डूबा हुआ था।”

यह भी पढें: Akshay Kumar की ‘भूत बंगला’ में हुई 3 ब्लॉकबस्टर देने वाली इस एक्ट्रेस की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे लगा कि मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को समझ सकता हूं लेकिन आज उनके परिवार से किस्से सुनकर मैं बहुत भावुक हो गया।”

अजमदा बी. देवय्या की पत्नी के बारे में अभिनेता ने लिखा, “सुंदरी देवय्या ने अपनी शांत और मजबूत व्यक्तित्व के साथ मेरे दिल पर अमिट छाप छोड़ी। 90 साल की उम्र में भी अपने हीरो के प्रति उनका प्यार जो समय से परे है और उनके बीच अटूट बंधन का प्रमाण है। उनकी बेटियों ने अपने पिता के बारे में गर्व के साथ बात की और कमरे में उनके साहस और समर्पण की कहानियां सुनाई।”

यह भी पढें: कंगना रनौत की Emergency देख इमोशनल हुए नितिन गडकरी, बोले- इतिहास के काले अध्याय…

जाह्नवी कपूर का रिएक्शन 

उनकी इस पोस्ट पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का रिएक्शन भी आया है। उन्होंने इस पर बहुत सारी इमोशनल इमोजी शेयर की हैं और हार्ट वाली भी। इससे उन्होंने जताया कि वोकितनी भावुक हैं। वहीं, उनके भाई शिखर पहाड़िया ने कमेंट करते हुए लिखा-"कोई शब्द नहीं, वाह।"

स्काई फोर्स स्टारकास्ट 

फिल्म की बात करें तो ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया के साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान, निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। 1965 में सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की भूमिका वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार ग्रुप कैप्टन ओपी तनेजा की भूमिका में हैं।

स्काई फोर्स रिलीज डेट

ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। वहीं, निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है।