6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshay Kumar की ‘भूत बंगला’ में हुई 3 ब्लॉकबस्टर देने वाली इस एक्ट्रेस की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका

Bhooth Bangla Update: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। इसमें उस एक्ट्रेस की एंट्री हुई है जो 3 ब्लॉकबस्टर मूवीज दे चुकी है। इससे फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं मूवी के लिए।

2 min read
Google source verification
Bhooth Bangla

Bhooth Bangla Update: इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म का जमाना है। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला भी इसी जॉनर की मूवी है। इसकी शूटिंग चालू है। इस फिल्म से अक्षय और निर्देशक प्रियदर्शन का 14 साल बाद रीयूनियन हो रहा है।

अब इस मूवी की एक और लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। इसमें एक ऐसी एक्ट्रेस की एंट्री कंफर्म हो गई है जिसने कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं और वामिका गब्बी नहीं कोई और हैं।

यह भी पढें: RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आई एम सॉरी…

भूत बंगला में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

ये कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू हैं। उन्होंने खुद ही ये कन्फर्म किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ इस फिल्म में अपनी एंट्री के बारे में लोगों को बताया है। तब्बू ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है।

यह भी पढें: Fateh VS Game Changer: ‘फतेह’ या ‘गेम चेंजर’, पहले दिन कौन निकला बॉक्स ऑफिस का बादशाह?

इस फोटो में एक मोमबत्ती जली नजर आ रही है और अंधेरा छाया है। फोटो शेयर करते हुए तब्बू ने लिखा- ‘हम यहां बंद हैं।’ अब उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई है। इस पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढें: 90’s के सिंगर के साथ था एक्ट्रेस Kunickaa Sadanand का अफेयर, बिना शादी के रहने लगी थी साथ

भूत बंगला स्टारकास्ट

फिल्म "भूत बंगला" का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले अक्षय कुमार के बैनर केप ऑफ द ईयर के सहयोग से किया है। आकाश ए कौशिक ने फिल्म की कहानी लिखी है। अक्षय कुमार की इस फिल्म में परेश रावल भी हैं। उनके अलावा वामिका गब्बी, राजपाल यादव और गोवर्धन असरानी जैसे स्टार्स भी हैं इसमें।

यह भी पढें: कंगना रनौत की Emergency देख इमोशनल हुए नितिन गडकरी, बोले- इतिहास के काले अध्याय…

तब्बू की ब्लॉकबस्टर फिल्में

अब तब्बू की इसमें एंट्री हो गई है। तब्बू ‘बॉर्डर’, ‘दृश्यम-2’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी तीन ब्लॉकब्टर मूवीज दे चुकी हैं। उनकी पिछली हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ भी सुपरहिट थी। अब सालों बाद फिर से वो अक्षय के साथ दिखाई देंगी। तो ऐसे में फैंस कह रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने वाला है। अब देखना ये है कि इस बार तब्बू का इस मूवी में कैसा रोल होगा, चुडैल वाला या फिर कुछ और?