राम गोपाल वर्मा की नई मूवी
खत्म हुआ इंतजार, बॉबी देओल की Daku Maharaj हिंदी में होने जा रही है रिलीज, इमरजेंसी-आजाद’ का बिगाड़ेगी खेल
इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म सत्या के ब्लॉकबस्टर होने और उसके 100 मिलियन डॉलर कमाने पर वो सफलता के नशे में चूर हो गए थे। मगर फिर बाद में उन्होंने प्रण लिया था कि वो सत्या जैसी ही एक हिट फिल्म बनाएंगे। शायद सिडिकेट वही फिल्म है।Malaika Arora का बड़ा खुलासा, बताया किन्हें मानती हैं रोमांस का प्रतीक
राम गोपाल वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

मगर फिल्म के अनाउंस होने बाद ही इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इधर उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट की और उधर आज मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा को चेक बाउंस मामले में 3 महीने की सजा सुना दी।