Bollywood Horror Film: बॉलीवुड सिनेमा पर 38 साल पहले आई एक ऐसी खौफनाक फिल्म जिसने दर्शकों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया था। आइये जानते है कौन-सी है ये फिल्म…
Reena Roy Horror Movie: फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक भूतिया फिल्में बनी हैं, लेकिन कम ही ऐसी फिल्में हैं जो लोगों को एक लंबे अरसे बाद तक भी दहशत में रखती हैं। ऐसी ही एक फिल्म 38 साल पहले आई थी। जिसमें रीना रॉय ने शानदार एक्टिंग की थी। कहा जाता है उस समय इस हॉरर थ्रिलर फिल्म को देखकर थिएटर में दर्शक डर से कांप गए थे।
रीना रॉय की इस फिल्म का नाम ‘जादू टोना’ है। इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर फिरोज खान और प्रेम चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म उस समय की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक कही जाती है। उस समय थिएटर में इसे देखते समय दर्शकों की चीखें निकल जाती थी। साथ ही ऐसा कहा जाता है कि ऑडियंस में से कोई भी अकेले इस मूवी को हॉल में बैठकर देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। फिल्म जादू टोना में कई खौफनाक हॉरर सीन्स दिखाए थे, जिन्होंने इस भूतिया फिल्म को बेहद खौफनाक बना दिया था।
रीना रॉय की इस फिल्म के नाम से ही साफ होता है कि इसकी कहानी क्या होगी। दरअसल, फिल्म में काला जादू और भूत प्रेत की कहानी दिखाई गई थी। रीना रॉय स्टारर इस फिल्म में एक छोटी बच्ची गांव के पुराने खंडहर में जाती है, जहां मौजूद एक बाबा उस पर काला जादू कर देता है।
वो छोटी बच्ची जैसी ही बोतल खोलती है वैसे लड़की में प्रेत आत्मा प्रवेश कर जाती है और इसके बाद वह पूरे गांव में डर का तांडव मचाती है। इस लड़की के अंदर से भूत को कैसे निकाला जाता है, उसके लिए आपको जादू टोना फिल्म को देखना होगा। यह फिल्म यूट्यूब पर ऑनलाइन फ्री में मौजूद है।