बॉलीवुड

सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने जीजा जहीर इकबाल को लेकर तोड़ी चुप्पी , बोले- मेरे मन में…

Kush Sinha Reaction On Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हो ये उनके दोनों भाई नहीं चाहते थे। अब खुद उन्होंने अपने जीजा को लेकर अपने मन की बात कही है।

2 min read
Jul 17, 2025
कुश सिन्हा ने जहीर इकबाल संग रिश्ते पर की बात

Kush Sinha Reaction On Zaheer Iqbal: बॉलीवुड के पावर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर एक बार फिर सिन्हा परिवार से रिएक्शन आया है। एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा ने जीजा जहीर इकबाल संग रिश्ते पर बयान दिया है। हिंदू होने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम जहीर इकबाल से साल 2024 में कोर्ट मैरिज की थी और कहा जाता है कि दोनों भाई इस शादी में शामिल नहीं हुए थे क्योंकि वह दोनों ही शादी के खिलाफ थे, वहीं उनकी एक फोटो भी सामने नहीं आई थी। अब लगभग 1 साल बाद खुद कुश सिन्हा ने बड़ा खुलासा किया है।

जहीर इकबाल को लेकर कुश सिन्हा ने दिया बयान (Kush Sinha Reaction On Zaheer Iqbal)

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल तक डेटिंग के बाद साथ जीने का फैसला किया। अब जूम से कुश सिन्हा ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं बहुत सिंपल लाइफ जीता हूं। अगर मुझे मेरा सच पता है, तो लोग मेरे बारे में हजार अलग चीजें बोल सकते हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता है।” कुश ने बहन की शादी में न होने की बात पर कहा, “मुझे पता है लोग कह रहे थे, कुछ अजीब बातें चल रही थीं। और मेरा रिएक्शन ऐसा था कि ठीक है अगर कोई इस मुद्दे को उठाना चाहता है तो ये उनका एजेंडा है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।”

सोनाक्षी सिन्हा के भाई ने बताया शादी में थे मौजूद या नहीं (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Marriage)

कुश सिन्हा ने आगे कहा, “मेरी अगर सोनाक्षी और जहीर की शादी में तस्वीरें नहीं हैं तो इसका मतलब ये भी नहीं है कि मैं शादी में नहीं था। मुझे हर बार हर चीज लोगों को दिखाने की जरूरत नहीं है।” कुश सिन्हा से जब उनके भाई लव के बारे में शादी में न होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कमेंट करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं अपने भाई लव की तरफ से कुछ भी नहीं कहना चाहता। मुझे लगता है कि हर किसी को अपने स्टंट करने की इजाजत है। जब तक वो इसे ईमानदारी से कर रहे हैं, ठीक है।”

कुश सिन्हा ने बताया कैसा है जीजा जहीर इकबाल संग रिश्ता

कुश सिन्हा से आगे जब जीजा जहीर इकबाल संग रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सही से जवाब नहीं दिया। बेहद अटपटा जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “हम ठीक हैं। मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। हम ठीक हैं।" कुश के इस जवाब से सोनाक्षी और जहीर के फैंस कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुश सिन्हा ने कोई सही जवाब नहीं दिया। केवल वह बातों को घुमा फिरा कर रहे हैं।

Published on:
17 Jul 2025 08:10 am
Also Read
View All

अगली खबर