बॉलीवुड

Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal Marriage: सोनाक्षी और जहीर की पहले ही हो चुकी है रजिस्टर्ड मैरिज! करीबी दोस्त ने किए बड़े खुलासे

Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal Marriage: सोनाक्षी सिन्हा और उनके बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की शादी की डेट 23 जून बताई जा रही है। इस बीच एक्ट्रेस की करीबी दोस्त ने सोनाक्षी की शादी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं।

2 min read
Jun 12, 2024
सोनाक्षी सिन्हा- जहीर इकबाल की शादी

Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal Marriage: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरों के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों एक-दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे हैं और साथ में फिल्म में भी काम कर चुके हैं। इस बीच एक्ट्रेस की एक दोस्त ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अब सोनाक्षी और जहीर की रजिस्टर्ड मैरिज की खबर सामने आ रही है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जुड़े खुलासे

हिन्दुस्तान के मुताबिक, सोनाक्षी की एक दोस्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें 23 जून की शाम को शादी की पार्टी का इन्वाइट मिला है। उन्होंने आगे कहा, "जहां तक मुझे पता है, सोनाक्षी पहले ही रजिस्टर्ड मैरिज कर चुकी हैं या फिर शायद 23 जून को सुबह करेंगी। हालांकि, शादी के लिए कोई बड़ा फंक्शन नहीं होगा, बस एक पार्टी होगी।" सोनाक्षी सिन्हा ने रजिस्टर्ड मैरिज किया है या नहीं, इस बात की पुष्टि फिलहाल एक्ट्रेस और उनके बॉयफ्रेंड की तरफ से नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha के होने वाले हस्बैंड जहीर इकबाल का Salman Khan से है खास कनेक्शन, जानें लव स्टोरी

सोनाक्षी की शादी पार्टी में ये बॉलीवुड सितारे होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे। इस लिस्ट में आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, नरुण शर्मा और 'हीरामंडी' की स्टारकास्ट के नाम शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर