Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Update: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी अब भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा के शादी में न आने की वजह से कई सवाल खड़े हुए। इस पर अब लव का रिएक्शन सामने आया है।
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Update: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को अपने चाहने वालों की मौजूदगी में शादी की थी। इस शादी में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए थे। वहीं, उनके करीबी दोस्त साकिब सलीम ने शादी के दौरान दोनों भाइयों की जगह जिम्मेदारियां संभालीं। सोशल मीडिया पर भाइयों के शादी में ना आने पर कई सवाल खड़े हुए और ये सीलसिला अब भी जारी है। इसी के चलते अब लव सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
संडे को सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने अपनी बहन की शादी में न जाने की अफवाहों का इंस्टाग्राम पर जवाब दिया। ऑनलाइन तेजी से इन अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऑनलाइन कोई भी रिएक्शन उनके परिवार के लिए उनके डेडिकेशन को नहीं बदल सकती। उन्होंने लिखा, "मैंने शादी में न जाने का फैसला क्यों किया? मेरे खिलाफ झूठे आधार पर 'ऑनलाइन कैंपेन' चलाया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma के लिए विराट कोहली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बना लाइमलाइट, फैंस भी हुए इमोशनल
लव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस तरह से 'ऑनलाइन कैंपेन' चलाने से ये फैक्ट नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा पहले आता है।" बता दें इससे पहले इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान लव सिन्हा ने जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा था।