
Anushka Sharma News: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए क्रिकेटर विराट कोहली ने एक पोस्ट किया। यह पोस्ट वर्ल्ड कैप ट्रॉफी जितने के बाद सोशल मीडिया पर किया गया है। इस पोस्ट के जरिए विराट ने अनुष्का को हमेशा उनके साथ रहने का श्रेय दिया, जिसकी वह हकदार हैं।
एक्ट्रेस के लिए विराट कोहली ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "तुम्हारे बिना इनमें से कुछ भी दूर-दूर तक संभव नहीं होता...माय लव! तुम मुझे विनम्र और जमीन से जुड़ी रखती हो। तुम हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहती हो कि यह कैसा होना चाहिए। मैं तुम्हारा आभारी हूं। यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है। तुम्हारा धन्यवाद और तुम जैसी हो वैसा होने के लिए मेरा प्यार।''
2007 के बाद भारत की दूसरी टी20 विश्व कप जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा। पोस्ट में उनके पति विराट कोहली हाथ में ट्रॉफी और कंधे पर राष्ट्रीय ध्वज लिए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और... मुझे इस इंसान से प्यार है। विराट आपको अपना घर कहने की मुझे बहुत खुशी है। मेरे लिए इस जश्न को मनाइए।। जाइए और स्पार्कलिंग वॉटर पीजिए।"
Updated on:
01 Jul 2024 08:10 am
Published on:
01 Jul 2024 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
