Srikanth Box Office Collection Day 6: राजकुमार राव और एक्ट्रेस ज्योतिका की फिल्म ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म के छठे दिन के कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘श्रीकांत’ ने कितनी की कमाई?
Srikanth Box Office Collection Day 6: बॉलिवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। फिल्म ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। फिल्म ‘’श्रीकांत’ के छठे दिन के कमाई के आकंड़े की रिपोर्ट आ गई है। आइए जानते हैं कि बुढ़वार को फिल्म का कैसा रहा कलेक्शन?
तुषार हसनंदानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'श्रीकांत' ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वीकेंड में इस फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल आया। इसके बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरता दिखाई दे रहा है। फिल्म 'श्रीकांत' के Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने बुधवार को 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म की कुल कमाई 16.45 करोड़ रुपये हो गई है।
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जो जन्म से नेत्रहीन हैं। देख न पाने की वजह से श्रीकांत ने अपने जीवन में किन मुश्किलों का सामना किया और इस मुकाम तक पहुंचे ये सब निर्देशक तुषार हसनंदानी की फिल्म 'श्रीकांत' में दिखाया गया है। मूवी में राजकुमार के साथ ज्योतिका की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है।