बॉलीवुड

गोविंदा से तलाक पर फूटा सुनीता आहूजा का गुस्सा, किया सब क्लियर, बोलीं- हम लोगों ने…

Sunita Ahuja React Govinda Divorce: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें चल रही हैं। अब खुद सुनीता के इसपर चुप्पी तोड़ी है। सच्चाई बताई है।

2 min read
Apr 08, 2025
सुनीता आहूजा ने बताई गोविंदा संग तलाक की सच्चाई

Sunita Ahuja On Govinda Divorce: सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने पति गोविंदा की वजह से चर्चा में हैं। काफी समय से खबर है कि गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा दोनों अपनी 38 साल पुरानी शादी को तोड़ रहे हैं और अलग हो रहे हैं। जैसे ही तलाक की अफवाह आई गोविंदा के चाहने वालों के दिल टूट गए। वहीं, काफी समय हो गया लेकिन साथ में गोविंदा और सुनीता को स्पॉट भी नहीं किया गया है। सुनीता अक्सर अपने बेटे यशवर्धन के साथ या बेटी टीना के साथ ही दिखाई देती हैं। वहीं, वैलेंटाइन डे पर सुनीता आहूजा से जब पूछा गया था कि गोविंदा सर कहा है? तो उन्होंने कहा था कि वह अपनी वैलेंटाइन के साथ होंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर गोविंदा के तलाक और उनके अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी। अब खुद सुनीता आहूजा का इन खबरों पर गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होने जो कहा है उसे सुनकर शायद तलाक की बातें करने वाले यूजर्स चुप हो सकते है।

सुनीता आहूजा ने दिया तलाक की खबरों पर बयान (Sunita Ahuja On Govinda Divorce)

सुनीता आहूजा ने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में तलाक को लेकर हुई ट्रोलिंग के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने तलाक की खबरों पर भी सब क्लियर कर दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे लोग कितनी ही नेगेटिव बातें करें हम लोगों ने इसे पॉजिटिव वे में लेना शुरू कर दिया है। सुनीता ने कहा, “'पॉजिटिव है या नेगेटिव है। पॉजिटिव है तो मुझे पता है। मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे। जब तक कोई हमसे सीधे कुछ नहीं सुनता, किसी को उनके रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं मानना चाहिए।” सुनीता ने आगे गोविंदा पर बात की।

सुनीता आहूजा ने बेटे यशवर्धन पर की बात (Sunita Ahuja News)

सुनीता आहूजा ने आगे कहा, “मैं एक प्यारे पति और दो खूबसूरत बच्चों को पाकर धन्य महसूस करती हूं। जब तक आप मेरे या गोविंदा के साथ मुझसे कुछ ना सुनलो तो आप ये मत सोचो क्या है क्या नहीं है। गपशप का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।” बेटे यशवर्धन के बॉलीवुड डेब्यू पर सुनीता ने कहा, "मैंने हमेशा अपने बच्चों को अपनी पहचान बनाने और अपने पिता की छाया में नहीं रहने के लिए कहा है। यश ने पहले ही ढिशूम, बागी और किक 2 जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। मैंने उससे कहा था कि तुम खुद यशवर्धन बनके दिखाओ। गोविंदा बनके मत दिखाओ। गोविंदा अपनी जगह है उसके जैसा कोई होगा भी नहीं।” अब सुनीता आहूजा के बयान से साफ नजर आ रहा है कि गोविंदा और उनके बीच सब कुछ ठीक है।

Also Read
View All

अगली खबर