Sunny Deol Dimple Kapadia Affair: सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के प्यार के बारे में सालों बाद नया खुलासा हुआ है। उनकी दोस्त ने पूरी सच्चाई सामने लाकर रख दी है।
Sujata Mehta On Sunny Deol Dimple Kapadia: 90 के दशक में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के चर्चे हर जगह थे। कहा जाता था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और एक साथ रहना चाहते थे। कई फिल्मों में दोनों ने साथ में काम भी किया। सनी देओल पहले से शादीशुदा थे और डिंपल कपाड़िया भी राजेश खन्ना के साथ थीं फिर भी दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे। ऐसे में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने बड़ा चौंकाने वाली चीजें दोनों को लेकर बताई है। इससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। हर कोई ये जानना चाहता है कि दोनों के बीच कैसा और क्या रिश्ता था। फिर ये अलग कैसे हुए? आइये जानते हैं एक्ट्रेस सुजाता ने क्या-क्या बताया।
फिल्म ‘गुनाह’ में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने दोनों स्टार्स का लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम लोग एक साथ फिल्म 'गुनाह' में काम कर रहे थे। दोनों के बीच बेहद प्यारी केमिस्ट्री थी। हम सब एक दूसरे के काफी क्लोज थे। हम साथ में काम करते थे खाना खाते थे। इस वजह से कोई छुपाने की बात ही नहीं थी। फिल्म ‘गुनाह’ के सेट पर जब हम सभी शूट पर गए, उनकी केमेस्ट्री ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही बहुत प्यारी दिखाई दी। उनका साथ होना पहले से लिखा हुआ था। दोनो ज्यादा समय साथ में ही बिताते थे।"
सुजाता ने आगे बताया, "एक्टर राजेश खन्ना की फिल्म ‘जय जय शिव शंकर’ में पहले मुझे लीड रोल दिया गया था, लेकिन बाद में डिंपल कपाड़िया से रिप्लेस कर दिया गया। इसके पीछे मुझे यह वजह बताई गई कि डिंपल और राजेश खन्ना के बच्चे अपने पैरेंट्स को फिर से साथ में देखना चाहते हैं। राजेश खन्ना और डिंपल अलग-अलग हो गए थे और करियर में दोनों के गिरावट आने लगी थी। जब मैं राजेश खन्ना से एयरपोर्ट पर मिलीं तब मुझे एहसास हुआ कि राजेश खन्ना डिप्रेशन में हैं। हालांकि, वो फिल्म कभी भी पूरी नहीं हो पाई और न ही रिलीज हुई।" सुजाता के बारे में बता दें, उन्होंने काफी कम उम्र से ही एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था। उन्हें 1986 में आई फिल्म ‘प्रतिघाट’ के लिए काफी याद किया जाता है। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल निभाया था।