बॉलीवुड

अभिनेत्री ने किया खुलासा: इस वजह से ‘मुल्क’ के सेट पर रहती थी डरी सहमी

उन्होंने कहा कि 'मुल्क'के सेट पर वह डरी सहमी सी रहती थीं।

2 min read
Jul 11, 2018
Taapsee pannu

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म 'मुल्क' में एक वकील का किरदार निभा रही हैं। इसके साथ ही उनकी एक और फिल्म 'सूरमा' भी रिलीज होने वाली है। फिल्म 'सूरमा' हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक है। इसमें तापसी के साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। वहीं हाल में तापसी की दूसरी फिल्म 'मुल्क'का ट्रेलर जारी किया गया। इस ट्रेलर में तापसी की दमदार एक्टिंग दिखाई दे रही है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋषि कपूर, रजत कपूर, आशुतोष राणा, मनोज पहवा और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

सेट पर डरी सहमी रहती थीं तापसी:
तापसी ने इन दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी बड़े स्टार के साथ काम करने या उनके सामने परफॉर्म करने में डर नहीं लगता लेकिन जब उनके सामने डायलॉग बोलने की बारी आती तो वह डर जाती थीं। उन्होंने कहा कि 'मुल्क'के सेट पर वह डरी सहमी सी रहती थीं।

बॉलीवुड के सबसे अच्छे वकील अमिताभ:
तापसी ने इससे पहले फिल्म 'पिंक' में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। इस फिल्म में अमिताभ ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। तापसी का कहना है कि बॉलिवुड फिल्मों में अगर कोई सबसे अच्छा वकील का रोल निभा सकता है तो वह हैं अमिताभ बच्चन।

ढाई मिनट के ट्रेलर में सुन्न कर देने वाले दृश्य:
'मुल्क'के ट्रेलर में दिल को सुन्न कर देने वाले कई दृश्य दिखाए गए हैं। इन सभी दृश्यों को ईमानदारी के साथ सबके सामने रखा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रतीक बब्बर एक मुस्लिम परिवार का बेटा है। इस कारण परिवार पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता है। करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में अभियुक्त के परिवार को शिकार बनाते हुए और पाकिस्तानी राष्ट्र-विरोधी के रूप में दिखाया गया है। साथ ही इसमें एक पक्ष हिंदुत्व का भी है। इस ट्रेलर में अदालत के भी कई दृश्य हैं और इसमें तापसी पन्नू और आशुतोष राणा आतंकी आरोपी के लिए और उसके खिलाफ एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें

आलोक नाथ: बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड से शुरू किया कॅरियर,पहली फिल्म के लिए मिले इतने रुपए

Published on:
11 Jul 2018 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर