बॉलीवुड

दोबारा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई ये डायरेक्टर-राइटर, सोशल मीडिया पर शेयर की हिम्मत भरी पोस्ट

Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी है।

2 min read
Apr 07, 2025
Tahira Kashyap

Tahira Kashyap Breast Cancer: फेमस बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने आज फैंस के साथ एक बुरी खबर शेयर की। राइटर और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन अपनी ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोसिस की खबर इंस्टाग्राम पर फैंस को बताई।

दूसरी बार कैंसर से लड़ेंगी ताहिरा कश्यप

उन्होंने बताया कि ये उनका दूसरा कैंसर फाइट है, लेकिन इस बार भी वो पूरी हिम्मत और पॉजिटिविटी के साथ तैयार हैं। ताहिरा कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा-“जब जिंदगी नींबू देती है तो नींबू पानी बना लो... और जब जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो उसे अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो… आज वर्ल्ड हेल्थ डे है, जितना कर सको खुद का ख्याल रखो, आभार बनाए रखो।”

पहली बार 2018 में हुआ था ब्रेस्ट कैंसर

आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने इसमें ये भी बताया कि 7 साल इरिटेशन, तकलीफ और रेगुलर ताकत से सामना करने के बाद उनका राउंड-2 शुरू हो गया है। ताहिरा को इससे पहले 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उस समय उन्होंने न सिर्फ अपना इलाज करवाया बल्कि अपने बाल्ड लुक और सर्जरी के निशान को भी खुले दिल से अपनाया।

इंडस्ट्री से मिल रही दुआएं

इस पोस्ट में उन्होंने बार-बार पहले ही बीमारी के लक्षण और जांच करवाने की अहमियत पर जोर दिया है। इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने ताहिरा को शक्ति और साहस की मिसाल बताया है। कमेंट्स में उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

ताहिरा कश्यप

फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ से की थी डायरेक्शन की शुरुआत

वर्क फ्रंट की बात करें तो ताहिरा कश्यप ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू 2024 में फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ से किया था। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

Published on:
07 Apr 2025 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर