20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Box Office पर क्यों नहीं चली ‘भेड़िया’, डायरेक्टर ने बताई 2 वजह, एक अजय देवगन और दूसरी…

Bhediya Box Office: अमर कौशिक की फिल्म ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ऐसा क्यों हुआ इसका कारण उन्होंने खुद बताया है। इसकी एक वजह वो अजय देवगन को भी बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Bhediya

Bhediya and Ajay Devgn

Bhediya Box Office: साल 2022 में रिलीज हुई वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन जब फिल्म ओटीटी पर आई, तो इसे दर्शकों से खूब प्यार मिला।

अब फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने खुद बताया है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।

यह भी पढ़ें: ‘रेस 4’ की स्टारकास्ट पर बड़ा अपडेट, कौन होगा हीरो और विलेन? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई

‘भेड़िया’ को थिएटर में क्यों नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स?

अमर कौशिक ने इसके दो कारण बताए हैं एक इंटरव्यू में। उन्होंने कहा- “दो चीजें थीं जो मुझे बाद में समझ आईं। पहली, हमारी फिल्म ‘भेड़िया’ उसी समय रिलीज हुई जब अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ पहले से ही धमाल मचा रही थी। लोग थिएटर में वही देखने जा रहे थे।”

दूसरी वजह के तौर पर उन्होंने कहा-“मैंने फिल्म यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई थी और उस समय एग्जाम चल रहे थे। स्टूडेंट्स को फिल्म के बारे में पता ही नहीं चला। बाद में OTT पर जब उन्होंने देखा, तो बहुत पसंद की।”

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ ने शनिवार को पकड़ी रफ्तार, L2 Empuraan से इतना ज्यादा हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

क्लाइमेक्स को लेकर है पछतावा

अमर कौशिक ने ये भी कबूला कि ‘भेड़िया’ का क्लाइमेक्स थोड़ा सही नहीं था। उन्होंने कहा-“मैंने क्लाइमेक्स में दोनों को जानवर दिखाया, न कि हीरो-हीरोइन। अगर मैं वरुण को इंसान बनाकर लड़ाता, तो सबको पता चल जाता कि वो शिफ्टिंग भेड़िया है। इससे सीक्वल बनाना मुश्किल हो जाता।”

कितना रहा ‘भेड़िया’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अमर कौशिक ने बताया की इसने उम्मीद से कम बिजनेस किया। भेड़िया ने 66.65 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। लेकिन ओटीटी पर इसे बेहद पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला। अब ‘भेड़िया 2’ पर जल्द ही काम शुरू होगा।