बॉलीवुड

तमन्ना भाटिया-संजय दत्त की बढ़ीं मुश्किलें, साइबर सेल ने भेजा समन, IPL से जुड़ा है मामला

Tamannaah Bhatia Summoned: तमन्ना भाटिका को साइबर सेल की ओर से समन भेजा गया है। उन्हें IPL से जुड़े एक केस में समन भेजा गया है।

less than 1 minute read
Apr 25, 2024

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर कथित तौर पर आईपीएल मैच देखने को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के जरिए तलब किया गया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए दी गई है।

तमन्ना भाटिया को समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है। एक्ट्रेस को फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।


यह भी पढ़ें:  सुरों के सरताज के नाम है करोड़ों की प्रॉपर्टी, फिर भी नहीं घमंड, जानें कितनी है फीस

ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी

एएनआई के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है। तमन्ना भाटिया से पहले 23 अप्रैल को अभिनेता संजय दत्त को भी इस मामले में समन भेजा गया था। संजय दत्त को तलब किया गया था लेकिन उन्होंने कहा है कि वह इस वक्त मुंबई में नहीं है और दी गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते हैं। उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है।

Updated on:
25 Apr 2024 12:07 pm
Published on:
25 Apr 2024 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर