बॉलीवुड

एंडोमेट्रियोसिस की सर्जरी के महीनों बाद पहली बार GYM में दिखीं ये भारतीय अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

शमिता शेट्टी: सर्जरी के बाद मुझे जिम में वापस जाने में थोड़ा समय लगा क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी अनुमति नहीं थी

2 min read
Jul 11, 2024
Shamita Shetty suffering from endometriosis

Shamita Shetty suffering from Endometriosis: शमिता शेट्टी भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। चाहे ‘ऑन-स्क्रीन’ हो या ‘ऑफ-स्क्रीन’, शमिता अपने व्यक्तित्व से दर्शकों को चकित करने में कभी असफल नहीं होती हैं। अभिनेत्री जो एक बड़ी फिटनेस फ्रीक हैं, बार-बार अपने वर्कआउट रूटीन और फिटनेस पोस्ट और वीडियो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आती हैं।

Actress Shamita Shetty In GYM

सर्जरी के बाद पहली बार जिम जाने पर अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने कैप्शन लिखा

पिछले महीने, शमिता शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एंडोमेट्रियोसिस (Shamita Shetty suffering from Endometriosis) की सर्जरी के बारे में पोस्ट किया। क्योंकि वह ठीक होने की राह पर चल रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया और एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा, "सर्जरी के बाद मुझे जिम में वापस जाने में थोड़ा समय लगा क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी अनुमति नहीं थी, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं आखिरकार फिर से ट्रेनिंग कर रही हूं! मेरे लिए वेट ट्रेनिंग कभी भी एक काम नहीं रही, यह जिम में एक जुनून है। मेरी खुशी की जगह अब हर रोज़ आलस्य से लड़ रही हूँ क्योंकि शरीर को कम ज़ोरदार शारीरिक गतिविधि की आदत हो गई है, लेकिन मुझे यकीन है कि मांसपेशियों की याददाश्त मुझे फिर से खुद जैसा महसूस कराएगी।’’

एंडोमेट्रियोसिस क्या होता है?

एंडोमेट्रियोसिस गर्भाशय में होने वाली एक बीमारी है, जिसमे गर्भाशय की आंतरिक परत बनाने वाले एन्डोमेट्रियल ऊतक (टिशू) में असमान्य बढ़ोतरी होने लगती है और वह गर्भाशय के बाहर अन्य अंगो में फैलने लगता है l
एंडोमेट्रियोसिस शरीर में कहीं भी हो सकता है। आमतौर पर यह अंडाशयों, लिम्फ नोड्स, फैलोपियन नलिका और पेरिटोनियम में होता है l

एंडोमेट्रियोसिस सबसे ज्यादा 18 से 35 साल की उम्र की महिलाओं में होता है l यह एक बहुत ही सामान्य समस्या है l एंडोमेट्रियोसिस सोसायटी ऑफ इंडिया (Endometriosis Society Of India) के अनुसार लगभग 25 Million भारतीय स्त्रियों में एंडोमेट्रियोसिस पाया गया है फिर भी आज भी बहुत सी महिलाओं को इस बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है l

Published on:
11 Jul 2024 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर