Baby John Teaser: वरुण धवन की अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ का टीजर रिलीज, खूंखार विलेन का लुक हुआ आउट।
Baby John Teaser: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का टीजर रिलीज हो गया है। एक्शन से भरपूर 'बेबी जॉन' में वरुण धवन मुख्य भूमिका में है।
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बेबी जॉन' का टीजर शेयर किया है। इस मूवी में जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम 'बब्बर शेर' है। टीजर में जैकी श्रॉफ खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं।
उनके किरदार के लंबे भूरे बाल है, जबकि उन्होंने अपने हाथों में अंगूठियां और गले में जंजीर पहन रखी है। वीडियो में वह जेल में बंद दिखाई देते हैं और उनके खून से सने हाथ में एक हथियार दिखता है। उनके इस कैरेक्टर की तुलना लोग एनिमल के अबरार से कर रहे हैं। वरुण धवन ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘उस अंधेरे से मिलने के लिए तैयार हो जाओ, जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा था। बब्बर शेर आपके लिए आ रहा है।’
फिल्म 'बेबी जॉन' का निर्देशन कलीस ने किया है। कीर्ति सुरेश इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म में वामिका गब्बी और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
'बेबी जॉन' को जियो स्टूडियो ने एटली और सिने 1 स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है। 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।