
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 15 साल से अधिक समय से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो का हिस्सा रहे राज अनादकट कभी सीरियल में जेठा के बेटे टप्पू का रोल प्ले करते थे।
इस दौरान उनका नाम सीरियल की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी से जुड़ा। इस पर एक्टर ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है।
राज अनादकट ने कई साल पहले ये शो छोड़ दिया था। अब वो एक गुजराती शो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ गुजरात में नजर आ रहे हैं। TMKOC छोड़ने के बाद बबीता जी को डेट करने की अफवाह सामने आई थी। कहा तो ये भी जा रहा था कि उन्होंने बबीता जी से सगाई तक कर ली है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में राज ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा-”मैं मुनमुन के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा। मैं अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं और मेरे पास बात करने के लिए कई दूसरी चीजें हैं। जब भी मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के लिए कुछ दिलचस्प होगा, मैं ऐसा करूंगा।”
राज अनादकट ने अपनी शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा-“मेरी मां मेरे लिए स्वयंवर रखना पसंद करेंगी! ये काफी फनी है, क्योंकि मुझे अभी भी अपने करियर में खुद को सेटल करना बाकी है। हां, जब भी ऐसा होना होगा, मैं ऐसा पार्टनर चाहूंगी जो मुझे समझे।”
यानी राज ने अब ये साफ कर दिया है कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। बबीता जी के साथ जो उनका नाम जुड़ा था वो मात्र एक अफवाह थी।
Published on:
12 Oct 2024 10:48 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
