
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Sonu: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है। इसमें जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी मुख्य भूमिका में हैं। इसके प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी हैं।
कुछ दिनों पहले न्यूज आई थी कि इस सीरियल में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने ये शो छोड़ दिया है। अब टप्पू सेना की अहम मेंबर रही सोनू का ये रोल कौन प्ले करेगा ये भी पता चल गया है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने वाली पलक सिधवानी की जगह अब खुशी माली ने ले ली है। पलक पिछले 5 सालों से सोनू भिड़े का किरदार निभा रही थीं और अब खुशी ये रोल करती दिखेंगी। खुशी जिन्हें आखिरी बार ‘साझा सिंदूर’ में देखा गया था, शो में सोनू का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
TMKOC के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "सोनू टप्पू सेना का एक अहम हिस्सा हैं और उनकी मौजूदगी ने हमेशा नेतृत्व और गर्मजोशी दिखाई है। खुशी माली को कास्ट करना एक सोची-समझी प्रक्रिया थी और हमें लगता है कि वो इन खूबियों को बखूबी निभाती हैं। हम खुशी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और इस किरदार को जीवंत करने में उनका पूरा समर्थन करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक उन्हें वही प्यार देंगे जो उन्होंने पिछले 16 सालों से शो और इसके किरदारों को दिया है।"
मॉडल से एक्ट्रेस बनीं खुशी माली ने कहा, "सोनू का किरदार निभाना दिलचस्प होगा क्योंकि उनमें कई खूबियां हैं। साथ ही तारक मेहता का हिस्सा बनना मेरे लिए एक आशीर्वाद और बड़ा अवसर है। मैं अपने किरदार के माध्यम से लोगों से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।"
वहीं बात करें पलक सिधवानी को तो वो मेकर्स के साथ कानूनी लड़ाई में उलझी हुई हैं। उन्हें कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। वहीं एक्ट्रेस ने मेकर्स पर शो से बाहर निकलने में मुश्किलें खड़ी करने का भी आरोप लगाया है। पलक ने ये रोल 5 साल तक निभाया था।
Updated on:
04 Oct 2024 04:37 pm
Published on:
04 Oct 2024 04:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
