8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMKOC: गोली के बाद क्या तारक मेहता शो का ये कैरेक्टर भी जाएगा बदल? 16 साल से था गोकुलधाम वासी

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है फैंस के लिए। इस शो से जुड़ा एक कैरेक्टर जल्द ही बदल जाएगा।

2 min read
Google source verification
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update Did Sharad Sankla Aka Abdul Quit the show

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: फेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चाहने वालों की भारत में कोई कमी नहीं है। संडे छोड़ हर रोज इसे लोग देखना पसंद करते हैं। जुलाई 2024 में खबर आई थी कि अभिनेता कुश शाह यानी गोली ने 16 साल बाद शो छोड़ दिया है।

मगर अब बताया जा रहा है कि इस शो से एक और मशहूर किरदार को बदला जा सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने ये शो छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: TMKOC: दया की हो रही थी शादी, तब तारक मेहता ने दी थी उन्हें ये सलाह, आज भी बनते हैं Memes

यहां बात हो रही है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किरदार अब्दुल की। जो गोकुलधाम सोसाइटी में दुकान चलाते हैं। इस किरदार को अभिनेता शरद सांकला (Sharad Sankla) प्ले करते हैं। अब कहा जा रहा है कि उन्होंने ये शो छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: TMKOC: जेठालाल का किरदार निभाने के लिए दिलीप जोशी को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए दूसरे नंबर कौन?

गोकुलधाम से गायब हुए अब्दुल

इसकी वजह है इस शो के कई एपिसोड में उनका न दिखाई देना। लगभग 4 एपिसोड से अब्दुल शो से गायब हैं। इसकी शुरुआत शनिवार को हुई जब सोनालीका जोशी यानी माधवी ने बताया कि अब्दुल का फोन नहीं लग रहा है और उसने शनिवार शाम से अपना स्टोर नहीं खोला है। इससे गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य अब्दुल के अचानक गायब होने से चिंतित हो गए।

यह भी पढ़ें: TMKOC: पता चल गया क्यों जेठालाल यानी दिलीप जोशी 16 सालों से जुड़े हुए हैं ‘तारक मेहता शो’ से, सीक्रेट हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं एक्टिव

उन्होंने अब्दुल को खोजने के लिए इंस्पेक्टर चालू पांडे से संपर्क किया, लेकिन वो भी संशय में हैं। उनके सोशल मीडिया को देखा जाए तो वहां भी उन्होंने 7 मई को लास्ट पोस्ट शेयर किया था। तब से वो इंस्टा पर भी एक्टिव नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: क्या विवादों का सीरियल बन चुका है TMKOC? शो से जुड़े ये 7 मामले इसी तरफ करते हैं इशारा

मई में ही छोड़ दिया था शो?

इसी के साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट में भी ये दावा किया जा रहा है कि शरद सांकला ने मई 2024 में शो को अलविदा कह दिया था, मगर इसके पीछे की वजह पता नहीं है। शरद 16 साल पहले प्रसारित हुए शो के पहले एपिसोड से ही इसका हिस्सा थे।

अभी तक टीवी सीरियल की टीम से भी इस पर कोई जवाब नहीं आया है। मगर इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक में अब्दुल के शो छोड़ने की खबर आग की तरह फैल रही है। अब अब्दुल शो का हिस्सा है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।