9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMKOC: दया की हो रही थी शादी, तब तारक मेहता ने दी थी उन्हें ये सलाह, आज भी बनते हैं Memes

TMKOC: दयाबेन की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई थी।

2 min read
Google source verification
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Shailesh Lodha advice for Disha Vakani marriage

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इंडिया के बेस्ट कॉमेडी सीरियल्स में से एक है। इसे कई सालों से लोग पसंद करते आ रहे हैं। मगर पिछले कुछ दिनों से इसमें उन्हें जेठालाल की पत्नी दयाबेन की कमी खल रही है।

ऐसे लोगों के लिए हम दया यानी दिशा वकानी से जुड़ा एक किस्सा लाए हैं, जिसके बारे में जान उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: TMKOC: पता चल गया क्यों जेठालाल यानी दिलीप जोशी 16 सालों से जुड़े हुए हैं ‘तारक मेहता शो’ से, सीक्रेट हुआ लीक

2015 में हुई थी दिशा वकानी की शादी

दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी हम सबकी प्यारी दयाबेन 2015 में मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की। उनकी शादी में TMKOC की पूरी कास्ट नेहा मेहता, मुनमुन दत्ता, दिलीप जोशी, असित कुमार मोदी, मंदार चंदवादकर, राज अनादकट और भव्य गांधी आदि शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: क्या विवादों का सीरियल बन चुका है TMKOC? शो से जुड़े ये 7 मामले इसी तरफ करते हैं इशारा

तब शो में तारक मेहता का रोल प्ले कर रहे शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने दिशा वकानी को मजेदार सलाह दी थी। वो ऐसी बात है जिसपर आज भी मीम बनते हैं। दरअसल, उन्होने- “दिशा एक शानदार इंसान हैं, मैं जानता हूं क्योंकि मैंने उनके साथ काम किया है। आज बहुत खुश हैं, क्योंकि वह शादी करने के लिए बहुत उत्सुक थीं, आखिरकार वो दिन आ ही गया।"

तारक मेहता ने दी ये सलाह

उन्होंने दिशा वकानी को खुशहाल शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद मजाकिया अंदाज में कहा- “अपनी छोटी सी जिंदगी में बहुत खुश रहे, प्रसन्न रहे और वहां ‘हे मां माताजी!’ न करे।”

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के फैंस को पता होगा कि दयाबेन का ये फेमस डायलॉग था।

यह भी पढ़ें: TMKOC: दिलीप जोशी नहीं ये एक्टर था जेठालाल के लिए पहली पसंद, अब करोड़ों रुपये में है इनकम

दिशा वकानी ने 2017 में छोड़ा था शो

इनके इस डायलॉग पर कई मीम्स भी बने और आज भी बन रहे हैं। बात करें दिशा वकानी की तो उन्होंने 2017 में ये शो मैटरनिटी लीव के लिए छोड़ा था। मगर उसके बाद वो शो में वापस नहीं आईं। कई बार उनके वापसी की उम्मीद जगी लेकिन ऐसा संभव न हो सका। 

इसलिए आज भी लोग दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी की आस लगाए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि फीस को लेकर उनकी वापसी पर बात ही नहीं बन पा रही है।