Vikrant Massey React Retirement: एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से लिए संन्यास पर पहला बयान दे दिया है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर फैंस चिंता में आ गए हैं।
Vikrant Massey First Reaction Retirement: 'द साबरमती रिपोर्ट' एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। एक्टर के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। विक्रांत मैसी ने पोस्ट में लिखा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले रहे हैं। इस बयान ने उनके लाखों लोगों को तोड़ दिया। वहीं, कुछ फैंस का कहना था कि 37 साल के विक्रांत ने केवल फिल्मों से ब्रेक लिया है रिटायरमेंट नहीं लिया है। अब इसका जवाब विक्रांत ने 24 घंटे बाद दिया है। उनके इस सवाल को सुनकर उनके फैंस और पूरा सोशल मीडिया हैरान हो रहा है।
विक्रांत मैसी ने सोमवार को अपने पोस्ट में संन्यास का ऐलान किया था। वहीं, शाम को वह सभी बीजेपी नेताओं और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्द' देखने पहुंचे। इस दौरान जब विक्रांत से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने अब मंगलवार को न्यूज 18 से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया, “मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं ये केवल एक ब्रेक है।” विक्रांत मैसी ने आगे कहा लोग उनकी पोस्ट से कन्फ्यूज हो गए हैं। वह साफ बता दें वह एक्टिंग नहीं छोड़ रहे हैं। सिर्फ एक ब्रेक ले रहे हैं।
विक्रांत ने आगे फिर कहा, “मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं… बस थक गया हूं। एक लंबे ब्रेक की ज़रूरत है। घर की याद आ रही है और स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है… लोगों ने इस सोशल मीडिया पोस्ट को गलत समझा।” अब उनके फैंस ने चैन की सांस ली है। हर कोई अब खुश हो रहा है कि विक्रांत एक्टिंग जारी रखेंगे। बता दें, विक्रांत मैसी इस साल फरवरी में ही पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि वह शायद बेटे और पत्नी के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं इसलिए थोड़ा ब्रेक ले रहे हैं। 'द साबरमती रिपोर्ट' के बाद उन्हें कई फिल्मों और सीरीज के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन वह अभी थका महसूस कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने ब्रेक का अनाउंसमेंट किया।