बॉलीवुड

Wednesday Season 2 देखने से पहले बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में देख लो रूह कांप जायेगी

Horror movies: अगर आप हॉरर के शौकीन हैं, तो बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन हॉरर फिल्मों का अनुभव लें? ये फिल्में आपकी रूह कंपा देंगी और आपको डर के एक नई दुनिया में ले जाएंगी...

2 min read
Aug 06, 2025
हॉरर फिल्मों का अनुभव लें

Horror Films: अगर आप हॉरर के शौकीन हैं और Wednesday Season 2 का इंतजार कर रहे हैं, तो क्यों न उससे पहले बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन हॉरर फिल्मों का अनुभव लें? ये फिल्में आपकी रूह कंपा देंगी और आपको डर के एक नए स्तर पर ले जाएंगी, जिससे Wednesday Season 2 का इंतजार और भी मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि 'वेडनसडे' (Wednesday) सीजन 2 से जुड़ा एक रोमांचक खुलासा, जिससे की उत्सुकता को चरम पर पहुंचाते हुए, नेटफ्लिक्स ने न केवल सीजन 2 की वापसी की पुष्टि की, बल्कि एक खास तोहफा भी दिया। 'वेडनसडे' सीजन 2 के पहले 6 मिनट के एक्सक्लूसिव फुटेज जारी कर सभी के होश उड़ा दिए हैं।

ये भी पढ़ें

कौन हैं Sydney Sweeney, जिनके बोल्‍ड अंदाज पर फिदा हुए Donald Trump,कहा- सबसे हॉट…

तुम्बाड ( Tumbbad)

ये फिल्म बेहद डरावनी है। इसकी कहानी19 वीं शताब्दी के भारत के तुमबाड शहर में एक ऐसे परिवार से जुड़ा होता है, जिसका सामना एक पौराणिक राक्षस से होता है, जब वो उसके खजाने को ढूंढने की कोशिश करते है।

छोरी 2 (Chhorii 2)

इस फिल्म में ऐसे कई सीन है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस फिल्म में सरल अंदाज में डायरेक्टर ने प्रथा के नाम पर चल रही समाज की उन कुरीतियों से पर्दा उठाया है, जो चल तो आज भी रही है, लेकिन लोग उसके बारे में बात करने से बचते हैं। ऐसी कुप्रथाएं किसी हॉरर फिल्म के भूत से भी ज्यादा डरावनी हैं।

रीना रॉय (Reena Roy)

रीना रॉय की इस फिल्म का नाम 'जादू टोना' है। इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर फिरोज खान और प्रेम चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म उस समय की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक कही जाती है। उस समय थिएटर में इसे देखकर आपके होश उड़ने वाले है।

ब्रह्मयुगम (Bramayugam)

19वीं सदी के केरल पर बेस्ड ब्रह्मयुगम एक मलयालम हॉरर फिल्म है। राहुल सदाशिवन के निर्देशन में बनी, ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो समय से परे जादुई क्षमताओं के जाल में फस जाता है और काले जादू, पौराणिक कथाओं और खौफनाक रहस्यों के वीरान दायरे की खोज करता है। आप ब्रह्मयुगम की पूरी फिल्म ओटीटीप्ले पर ऑनलाइन देख सकते हैं। ये बेहद डरावनी फिल्म है।

खौफ (Khauf)

यह कहानी एक युवा महिला, जो अपने अतीत से छुटकारा पाने और नई शुरुआत की उम्मीद में बड़े शहर के एक सामान्य से दिखने वाले हॉस्टल में रहने आती है। लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, लेकिन इन हॉस्टल की दीवारों के भीतर कोई रहस्यमय और डरावनी ताकत छुपी हुई है, जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाता है। इसे देख आपके पसीने छुटने वाले है।

Published on:
06 Aug 2025 05:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर