मनोरंजन

बुलाते रह गए ‘मुकेश अंबानी’, प्री-वेडिंग में नहीं आए ‘एलन मस्क’

Anant-Radhika Pre-wedding: अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग में ट्विटर (एक्स) के मालिक ‘एलन मस्क’ क्यों नहीं पहुंचे? यह बात अभी भी लोगों के दिमाग में खटक रही है।  

2 min read
Mar 05, 2024
Elon Musk

Twitter (X) CEO Elon Musk: दुनियाभर के तमाम सेलिब्रिटीज का जमावड़ा बीते दिनों गुजरात के जामनगर में रहा। ‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग (Anant-Radhika Pre-wedding) में अंबानी परिवार ने करोड़ो रुपए खर्च किए। फिल्म इंडस्ट्री (बॉलीवुड) के दिग्गज़ सितारों ने यहां जमकर ठुमके भी लगाए। इस बीच अनंत अम्बानी की घड़ी और अमेरिकी पॉप सिंगर ‘रिहाना’ ने खूब सुर्खियां बटोरीं। 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक के प्री-वेडिंग में सबकुछ ठीक रहा। लेकिन एक बात अभी भी लोगों के दिमाग में खटक रही है और वो ये कि ‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग में ट्विटर (एक्स) के मालिक (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) क्यों नहीं पहुंचे?

इसमें कोई शक नहीं कि ‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग में दिग्गज सितारों ने हाजिरी न लगाई हो। ‘जिओ’ रिलायंस के सीईओ बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने लगभग सभी बड़े सेलिब्रिटी को न्योता दिया था। यही वजह है, कि ‘बिग बी’ से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान के अलावा फेसबुक के मालिक ‘मार्क जुकरबर्ग’ और उनकी पत्नी भी पहुंचे थे। ऐसे में लोगों और मीडिया की निगाहें ‘स्पेस एक्स’ (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पर थी लेकिन वह नहीं आए।

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी की घड़ी देख चौंक गए फेसबुक के मालिक ‘मार्क जकरबर्ग’ और उनकी पत्नी, देखें वीडियो

एलन मस्क (Elon Musk) को लेकर इंटरनेट पर अफवाह तेजी से फ़ैल रही है कि वह‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग में पहुंचें थे। AI द्वारा बनाया गया इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह सुनहरे कलर के शेरवानी में नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें कोई सत्यता नहीं है। यह एक एडिटेड इमेज है। वहीं एलन मस्क को लेकर लोगों का कहना है, अंबानी ने उन्हें जरूर इनविटेशन भेजा होगा। वह व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाए होंगे।

Published on:
05 Mar 2024 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर