Video: अनंत अंबानी की घड़ी देख चौंक गए फेसबुक के मालिक ‘मार्क जकरबर्ग’ और उनकी पत्नी, देखें वीडियो
Anant Ambani Watch Price: देश और दुनिया की निगाहें बीते कुछ दिनों में ‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग पर थी। इसके इतर ‘अनंत अंबानी’ की घड़ी भी सोशल मीडिया पर खूब छाई रही। मेटा (facebook) के सीईओ ‘मार्क जकरबर्ग’ और उनकी पत्नी ‘प्रिसिला चान’ ने भी घड़ी की तारीफ की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है ‘प्रिसिला’ वॉच को देखने लिए कितनी उत्सुक हैं। वर्तमान में इस घड़ी की अनुमानित कीमत 14 करोड़ रुपए है। देखें वीडियो-ये भी पढ़ें: ‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग में करोड़ो ऐंठने वाली पॉप सिंगर ‘रिहाना’ का अश्लील ड्रेस वाली वीडियो वायरल