Yo Yo Honey Singh Millionaire India Tour: हनी सिंह के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सिंगर 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत देश के 10 शहरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
Yo Yo Honey Singh Millionaire India Tour 2025: मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह नेटफ्लिक्स पर अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसमें उनकी जिंदगी की जर्नी दिखाई गई है, जिसमें फेम, करियर के उतार-चढ़ाव और उनकी बीमारी का जिक्र है। इसी बीच उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। हनी सिंह ने हाल ही में अपने 'मिलियनेयर इंडिया टूर' की घोषणा की है। इस टूर के तहत वह देश के 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे।
हनी सिंह का 'मिलियनेयर इंडिया टूर' 22 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगा। इसकी शुरुआत 22 फरवरी को मुंबई से होगी। इसके बाद 28 फरवरी को लखनऊ, 1 मार्च को दिल्ली, 8 मार्च को इंदौर, 14 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़, 29 मार्च को जयपुर और 5 अप्रैल को कोलकाता में आखिरी कॉन्सर्ट होगा।
इस टूर के टिकट 11 जनवरी, दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध हो चुकी है। टिकट बुक करने के लिए आपको डिस्ट्रिक्ट (district.bulletin) ऐप पर जाना होगा, जो जोमैटो का नया प्लेटफॉर्म है। वही हनी सिंह ने भारत में लाइव कॉन्सर्ट का स्तर बढ़ाने का श्रेय दिलजीत दोसांझ को दिया है।
वहीं दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती’ टूर के तहत पिछले साल काफी सुर्ख़ियों में रहे। सिंगर का ‘दिल-लुमिनाती टूर’ हिट रहा।
चर्चित रैपर हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से खास अपील की है। उन्होंने फैंस को कॉन्सर्ट की टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया है। पोस्ट में सिंगर ने लिखा, ‘इस अनुभव को मिस मत करना दोस्तों!! करमपुरा की गलियों से मिलियनेयर के गलियारों तक, आपका यो यो आ रहा है… मिलियनेयर टूर सिर्फ एक टूर नहीं है, यह मेरी कहानी है जिसे अब मैं आप सबके साथ जीऊंगा।’