बॉलीवुड

Baaghi 2: टाइगर—दिशा की ‘बागी 2’ को देखने के 5 कारण

फिल्म की सिनेमाघरों में बम्पर एडवांस बुंकिग चल रही है।

2 min read
Mar 29, 2018
baaghi

इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'बागी 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्य किरदार में हैं। ट्रेलर से लेकर गाने पहले ही हिट हो चुके है। सिनेमाघरों में बम्पर एडवांस बुंकिग चल रही है।

चलिए आपको बताते हैं फिल्म देखने के 5 मुख्य कारण-

एक्शन
'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त एक्शन किया है। मूवी में काफी आउटडोर शूट भी किए गए हैं। इस एक्शन को परफार्म करने के लिए टाइगर ने ग्रैंडमास्टर शिफू से भी ट्रेनिंग ली है। वहीं दिशा पाटनी ने एक्रोबेटिक ट्रेनिंग ली है। बताया जा रहा है कि 'बागी 2' में 'बागी' की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक स्टंट सीन्स देखने को मिलेंगे।

टाइगर और दिशा की केमिस्‍ट्री
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी को दर्शक काफी पंसद करते हैं। फिल्म के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी दोनों काफी नजदीक हैं। पब्लिकली दोनों ने ही एक दूसरे को हमेशा अच्छा दोस्त बताया है लेकिन इनके फैन्स इनको एक रोमाटिंक कपल के रुप में ही देखते हैं।

स्टारकास्ट
फिल्म की कास्टिंग भी काफी रोचक है। मूवी में टाइगर और दिशा तो हैं ही इसके साथ ही रणदीप हुड्डा , मनोज बाजपेयी , प्रतीक बब्बर और दीपक डोबरियाल शामिल हैं।

साउथ की रीमेक
बता दें कि यह मूवी साउथ की सुपरहिट फिल्म 'क्षनम' का रीमेक है।

टाइगर का क्रेज
गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ का युवाओं के बीच काफी क्रेज है। उनके लुक से लेकर हेयर स्टाइल तक काफी फॉलो किया जाता है।

ये भी पढ़ें

ग्रैंडमास्टर शिफू के मुरीद हुए टाइगर श्रॉफ, सुनिए उनकी जुबानी

Updated on:
30 Mar 2018 11:33 am
Published on:
29 Mar 2018 08:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर