बॉलीवुड

अमिताभ और जया बच्चन थे प्रोटेक्टिव, बेटी श्वेता के इस बयान पर कहा- ‘हम इससे बेहतर कुछ नहीं जानते थे’

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan ) ने बेटी श्वेता (Shweta Bachchan) के पॉडकास्ट पर एज वर्सेस एक्सपीरियंस को लेकर चर्चा की। आईए जानते हैं बच्चन फैमिली ने क्या बातचीत की।

less than 1 minute read
Mar 29, 2024

जया बच्चन (Jaya Bachchan) , श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपने पॉडकास्ट, ‘व्हाट द हेल नव्या’ के नए एपिसोड में एक साथ नजर आईं, जहां उन्होंने 'एज वर्सेस एक्सपीरियंस' के बारे में बात की। जया और श्वेता ने बदलते समय और अपने बच्चों के पालन करने के तरीकों पर चर्चा की।

अमिताभ और जया प्रोटेक्टिव थे

श्वेता ने कहा कि उनके माता-पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन - "प्रोटेक्टिव" थे। लेकिन वो अपनी बेटी नव्या के साथ ऐसी नहीं हैं। इस पर जया ने जवाब देते हुए तुरंत कहा, “हम अधिक प्रोटेक्टिव थे क्योंकि हम इससे बेहतर कुछ नहीं जानते थे। हमें यही सिखाया गया था।

इस दौरान उनकी पोती नव्या ने यह भी बताया कि उम्रदराज लोगों को समय के साथ क्यों चलना पड़ता है और वह अपने दादा-दादी की इस बात की सराहना करती हैं। नव्या ने कहा, "मुझे आपको देखकर, नाना को देखकर, मुझे लगता है कि आप एक निश्चित उम्र से अधिक हो गए हैं, आप वर्तमान समय के अनुसार खुद को ढाल रहे हैं और यह बहुत खूबसूरत बात है।" जया ने कहा कि उन्हे समय के साथ चलना होगा "नहीं तो वह पीछे रह जाएंगे।"

यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News

इसी बातचीत में जया ने यह भी कहा कि उन्हें कम उम्र के लोगों के साथ समय बिताना पसंद है। उन्होंने कहा कि उन्हें युवा पीढ़ी के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद है। उनके साथ बैठना और सुनना अच्छा लगता है और मुझे उन्हें बातचीत करते देखना अच्छा लगता है।

Published on:
29 Mar 2024 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर