फिल्‍म कांग्रेस के बडे़ नेता शशि थरूर की बीवी सुनंदा पुष्‍कर की हत्‍या पर बनेगी।
इन दिनों बॅालीवुड में बॅायोपिक का दौर सा चल गया है। एक के बाद एक फिल्में किसी की आत्मकथा पर आधारित बन रही हैं। अब तक संजय दत्त, मिल्खा सिंह जैसे दिग्गजों पर फिल्में बन चुकी हैं।
अब एक और बॅायोपिक के बनने की खबरें सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'अंधाधुन' के मेकर श्रीराम राघवन को असिस्ट कर चुके शिवम नायर एक थ्रिलर फिल्म बना रहे हैं।
ये फिल्म सुनंदा पुष्कर हत्याकांड पर बनेगी। बता दें सुनंदा कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी थीं। शिवम ने इससे पहले सीरियल किलर आटो शंकर, रंगा बिल्ला और फिरोज दारूवाला पर एक डॉक्युड्रामा बना चुके हैं। इस वक्त फिल्म को लेकर रिसर्च की जा रही है। बता दें इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सुनंदा पुष्कर का किरदार निभा सकती हैं।
राजनेता शशि थरूर से शादी के दौरान सुनंदा पुष्कर मीडिया में काफी ज्यादा फेमस हुईं। लेकिन शशि से शादी करने के कुछ ही सालों बाद उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या का केस दिल्ली की एक अदालत में चल रहा है।