बॉलीवुड

सितंबर में आ रही हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे डरावनी फिल्म, पहला पोस्टर देख सहम जाएंगे आप

हॉरर जॉनर की फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। मूवी का नाम है लुप्त।

2 min read
Jul 11, 2018
horror movie lupt first poster release

बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी कम हॅारर फिल्में बनाई जाती हैं। लेकिन आजकल निर्देशक अलग-अलग जॅानर की फिल्मों पर एक्सपेरिंमेंट करने लगे हैं। ऐसे में हॉरर जॉनर की फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। मूवी का नाम है लुप्त। इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म का निर्देशन प्रभुराज ने किया है।

लुप्त की स्टार कास्ट

लुप्त फिल्म में एक बच्ची को शैतानी ताकत की गिरफ्त में दिखाया गया है। फिल्म में जावेद जाफरी, विजय राज, करण आनंद, निकी वालिया, मीनाक्षी दीक्षि‍त और ऋषभ चड्ढा अहम किरदारों निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को हनवंत खत्री और ललित किरी ने प्रोड्यूस किया है। लुप्त इसी साल सितंबर में रिलीज होने जा रही है।

परिवार पर आधारित है कहानी

बता दें फिल्म के पोस्टर में लिखा है, Every family has a story (हर परिवार की एक कहानी होती है)। इसके मायने यही है कि फिल्म में फिर एक परिवार को शैतानी ताकतों से लड़ते हुए दिखाया जाएगा।

हॉलीवुड हॉरर फिल्म स्टिच से मिलती है कहानी

अगर फिल्म लुप्त के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक सुंसान घर दिखाई दे रहा है। इसी के साथ एक लड़की की डरावनी तस्वीर दिखाई दे रही है जिसमें वह ओबसेस्ड लग रही है। वैसे गौर करें तो यह फिल्म हॉलीवुड हॉरर फिल्म स्टिच के पोस्टर की याद दिला रहा है। साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी है जो शैतानी ताकतों से बचने के लिए अपनी छोटी बेटी के सिर को सौंप देते हैं।

ये भी पढ़ें

भूतिया जगह पर की 1921 की शूटिंग तो कैमरे में कैद हुआ भूत, बोले— मकान मालिक का है साया

Updated on:
11 Jul 2018 10:59 am
Published on:
11 Jul 2018 09:33 am
Also Read
View All

अगली खबर