10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूतिया जगह पर की 1921 की शूटिंग तो कैमरे में कैद हुआ भूत, बोले— मकान मालिक का है साया

कहा जाता है कि यहां कई बार पैरानॉर्मल चीजें होती देखी जाती हैं। विक्रम भट्ट ने इस बात का सबूत देते हुए इस बारे में पोस्ट शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 06, 2018

Ghost caught on camera

Ghost caught on camera

मुंबई। विक्रम भट्ट ने अपनी नई हॉरर मूवी 1921 की शूटिंग ऐसे जगहों पर की जो वाकई में भूतिया मानी जाती हैं। ऐसी कई जगहों में से एक थी वेंटवर्थ वाल हाउस। यह जगह दक्षिण यॉर्कशायर, इंग्लैंड में है। माना जाता है कि वेंटवर्थ वाल हाउस एक भूतिया जगह है। यहां का मकान मालिक कोयला खदान का काम करता था।

कहा जाता है कि यहां कई बार पैरानॉर्मल चीजें होती देखी जाती हैं। विक्रम भट्ट ने इस बात का सबूत देते हुए इस बारे में पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते समय विक्रम खास तौर पर लिखते हैं कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। कैमरे ने जो कैद किया, वही बता रहा हूं।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान ने बॉलीवुड स्टार किड्स को लेकर कही ये बड़ी बात

यह घर एक कोयाला खदान का काम करने वाले का है। उसकी आत्मा यहां भटकती बताई जाती है। हमने उसे कभी नहीं देखा, लेकिन कैमरे ने इसे कैद कर लिया। विक्रम भट्ट की बात को सपोर्ट करते हुए रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शीभाशिष सरकार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भूतिया चीजें होती दिखाई देती हैं।

आपको बता दें कि हॉरर फिल्में बनाने में अग्रज विक्रम भट्ट की नई मूवी 1921 रिलीज को तैयार है। यह मूवी 1920 नाम की 2008 में आई मूवी का सिक्वल है। 1920 मूवी भी काफी हिट रही थी। इस मूवी को बेहतर हॉरर मूवी करार दिया गया था। इस बार विक्रम भट्ट 1921 लेकर आ रहे हैं।

1921 में जरीन खान और करण कुंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता जगा रहे हैं। फिल्म 1921 को 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर सैफ अली खान की 'कालाकांडी' और अनुराग कश्यप की मुक्केबाज से होगी।

यह भी पढ़ें: शत्रु से मिली त्रिशला, फोटो वायरल, जानिए और बॉलीवुड खबरें