एक्ट्रेस ने हाल में एक पोस्ट के जरिए फैंस से अपने मन की बात शेयर की।
एक्ट्रेस rochelle rao , The Kapil Sharma Show में Lottery का किरदार निभाती हैं। वह शो में कपिल की पड़ोसन होती हैं। आज उनके लाखों चाहने वाले हैं। उनकी खूबसूरती पर भी लाखों फैंस फिदा हैं। लेकिन कभी ऐसा समय था जब एक्ट्रेस खुद को खूबसूरत नहीं मानती थी। उन्हें लगता था कि वह इस ग्लैमर की दुनिया में फिट नहीं बैठती हैं। एक्ट्रेस ने हाल में एक पोस्ट के जरिए फैंस से अपने मन की बात शेयर की। उन्होंने बताया, बचपन से ही उन्होंने अपने लुक को लेकर काफी निगेटिव बाते कुछ सुनी थी। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें कभी खुद की हंसी पसंद नहीं थी।
एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब मैं छोटी थी, तब मैं खुलकर हंसने से भी डरती थी क्योंकि मैं अपने बड़े गालों को लेकर काफी सचेत थी। मुझे लगता था कि मैं गोल-मटोल और अनाकर्षक लग रही हूं। मुझे यह स्वीकार करने में वर्षों लग गए कि मेरे गाल सुंदर हैं और वे मेरी 'छोटी आँखों' के साथ हैं जो मुझे अनोखा बनाते हैं। जब मैंने इस उद्योग में शुरुआत की थी तो मुझे लगता था कि मेरी यह विशिष्टता एक समस्या थी, मैं दूसरी लड़कियों की तरह नहीं दिखती थी। लेकिन अब मैं इन सभी गुणों के लिए भगवान का धन्यवाद देती हूं लेकिन सालों रेखा के नीचे मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे दिए गए सभी अद्वितीय गुणों के लिए, क्योंकि इसने मुझे एक उद्योग में अलग दिखकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया।
तो मैं आपको चैलेंज देती हूं कि आप शीशे में देखें और बताए कि आप अपने चेहरे यह फिर शरीर के किस चीज के बारे में निश्चित नहीं हैं। इस बारे में खुद को बताए। यह वह चीज है जो मुझे 100 प्रतिशत असल इंसान बनाती है। '