बॉलीवुड

बैकलेस गाउन में दिखा वेदिका का हॉट अवतार,कातिलाना अदाओं से यामी ने लूटा लोगों का दिल

बैकलेस गाउन में दिखा वेदिका का हॉट अवतार,लुक देख थम गयी फैंस की सांसे वेदिका ने भी रेड कलर की ड्रेस में नजर आई

2 min read
,,

नई दिल्ली। मुंबई के फिल्मफेयर अवार्डस शो में हिस्सा लेने के लिये बॉलीवुड एक्ट्रेस का जमावड़ा पूरी तरह से उमड़ पड़ा है हर एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में आकर अपनी जलवा बिखेर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हुए दिख रही हैं। इसी अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस यामी गौतम (yami gautam) और वेदिका कुमार (vedhika kumar) का ग्लैमरस लुक देखने को मिला। इस शो में ये एक्ट्रेस भी अपने लुक को टॉप में रख सभी की आखों के आकर्षण का केन्द्र बनकर उभरीं। एक्ट्रेस की खूबसूरती को देख लोगों की नजरें हटने का नाम ही नही ले रही थी। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं।

एक्ट्रेस यामी गौतम (yami gautam) का लुक बेहद ही दीवाना बनाने वाला था। इनहोनें ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा था। जिमें वो गॉर्जियस दिखाई दे रही थी।
स्मोकी आइज, न्यूड लिपस्टिक और स्टाइलिश हेयर्स एक्ट्रेस यामी गौतम के लुक को कम्पलीट कर रहा था। इस लुक में यामी की खूबसूरती देखते ही बन रही है।

दूसरी ओर वेदिका (vedhika kumar) ने भी रेड कलर की ड्रेस से इस शो का संमा ही बांध दिया। इस ड्रेस में वो वेहद हॉट नजर आई। बेकलेस ड्रेस में वेदिका अपने बोल्डनेस को प्लॉन्ट कर रही हैं। इस लुक को पूरा करने के लिये उन्होनें सिल्वर के एयररिंग्स, हाथों में चूड़ियां और मैचिंग हाई हील को पेयर किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो वेदिका कुमार जल्द ही फिल्म द बॉडी में इमरान हाशमी के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं यामी गौतम फिल्म गिन्नी वेड्स सन्नी में नजर आएंगी। जो 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

Updated on:
05 Dec 2019 12:30 pm
Published on:
05 Dec 2019 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर