बदायूं

बदायूं मेडिकल कॉलेज में मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, परिवार ने स्टाफ पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 4 दिसंबर को दहगवां सीएचसी से रेफर किए गए टीबी मरीज सुभाष ने मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Dec 06, 2024

मरीज के पिता का आरोप है कि टीबी रोग से पीड़ित बेटे को उन्‍होंने 3 दिसंबर को भर्ती कराया था। दर्द से परेशान और दवाइयां ना मिलने के चलते मरीज ने सुसाइड कर लिया।

क्या है पूरा मामला?

संभल जिले के हथियावली गांव के रहने वाले सुभाष को सांस फूलने और खांसी की गंभीर समस्या के चलते बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि इलाज के दौरान स्टाफ ने लापरवाही बरती और समय पर दवा नहीं दी। इससे सुभाष पूरी रात तड़पता रहा। लापरवाही और दर्द से परेशान होकर उसने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

जांच के आदेश जारी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सुभाष के मानसिक तनाव और सदमे में होने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।  

Also Read
View All

अगली खबर