बुलंदशहर

पुलिया से टकराने पर CNG कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, एक युवती अस्पताल में भर्ती

बुलंदशहर में एक परिवार शादी से लौट रहा था। तभी कार पुलिया से टकरा गई। कार टकराने की वजह से सीएनजी कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं एक युवती अस्पताल में भर्ती है।

2 min read
AI Generated Image.

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुलिया से कार टकराने के बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक युवती घायल हो गई। हादसा लगभग सुबह 5 बजे के करीब हुआ। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा कार सवार परिवार एक शादी में शामिल होने के लिए गया था।

टकराने के बाद पलटी कार

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के रहने वाले तनवीर अहमद परिवार के साथ अपनी स्विफ्ट कार से चमनपुरा सहसवान बदायूं में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे थे। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदौक के पास सड़क किनारे पुलिया में स्विफ्ट कार जा टकराई और पलट गई। कार पलटने से CNG कार में आग लग गई। कार सवार कार में ही फंस गए और जिंदा जलने से परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

2 घंटे तक नहीं पहुंचा बचाव दल

बताया जाता है कि कार की लपटों में घिरे फंसे सभी लोग बचाने के लिए चीख पुकार मचाते रहे लेकिन काफी देर तक कोई मदद नहीं पहुंच, हादसे के 2 घंटे बाद थाना जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह और अनूपशहर की एसडीएम प्रियंका गोयल मौके पर पहुंची और जली हुई कार में से पांच जले हुए शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के दौरान कार से निकली युवती को घायल में अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक जुबेर, तंजीम, मोमिना, जैनुल और जेबा उर्फ निदा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published on:
18 Jun 2025 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर