6 Month Pregnant Woman Died By Suicide : राजस्थान के बूंदी जिले में पति किसी काम से घर से बाहर गया तो 6 महीने की गर्भवती पत्नी ने गेट की कुंडी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे के बाहर झाड़ू लगा रही ननद ने देखा तो वह जोर से चिल्लाई, जिससे मोहल्ले वाले इक्कठे हो गए।
Bundi Suicide News: बूंदी के नैनवां शहर के देइपोल चुंगी नाका के पास किराए के मकान में पति के साथ रह रही 21 वर्षीय विवाहिता चांदनी कुशवाह ने सुबह कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता 6 माह की गर्भवती थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मोहल्ले के लोगों ने विवाहिता को फंदे से उतारकर चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सक ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी महेंद्रकुमार यादव व एएसआई देवलाल ने चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। विवाहिता के पीहर के लोगों को सूचना दी।
विवाहिता का पति नरेंद्र कुशवाह उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के उरई का रहने वाला है। जो दो वर्ष से नैनवां में पानी-पतासी का ठेला लगाता है। नरेंद्र देइपोल नाका के पास एक मकान में किराए के दो कमरे में पत्नी, 11 वर्ष की बहिन के साथ रहता है। सुबह पति तो पतासी बनाने के लिए तेल लेने बाजार गया हुआ था। बहिन कमरों के बाहर झाड़ू लगा रही थी, उसी समय विवाहिता एक कमरे में गेट के अंदर से कुंदी लगाकर फंदे पर झूल गई। बहिन ने खिड़की में से देखा तो भाभी फंदे पर झूली नजर आई। वह चिल्लाई तो मोहल्ले लोग भी आ गए। ग्लैण्डर से कमरे के गेट के कब्जे काटकर गेट खोला। विवाहिता को फंदे से उतारकर उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी महेंद्रकुमार यादव ने बताया कि घटना स्थल का मौका देख लिया। जांच के बाद ही विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता चलेगा। विवाहिता का पीहर भी उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के बरगासागर गांव में स्थित है। पीहर वालो को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पीहर के लोग रात तक पहुंच पाएंगे। इसलिए पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।