बूंदी

स्टेट हाइवे 34 पर सवारियों से भरी रोडवेज बस गड्ढे में उतरी

स्टेट हाइवे 34 खटकड़ -केशवरायपाटन रोड पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में उतर गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। बस में लगभग तीन दर्जन यात्री थे।

less than 1 minute read
Jul 21, 2024
रोडवेज बस गड्ढे में उतरी

खटकड़. स्टेट हाइवे 34 खटकड़ -केशवरायपाटन रोड पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में उतर गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। बस में लगभग तीन दर्जन यात्री थे। बस यात्री हरिओम ने बताया कि बूंदी डिपो की बस सुबह लगभग साढ़े आठ बजे जयपुर के लिए रवाना हुई थी। खटकड़ से पूर्व भांडोलियां पीपली के समीप सडक़ में कट होने से चालक ने एक साइड का पहिया नीचे उतार दिया। मिट्टी में नमी होने से पहिया मिट्टी में धंस गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में उतर गई।यात्रियों में हडक़ंप मच गया। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से भेजा।

गबन के आरोपी डाकघर कर्मी को जेल भेजा
नैनवां.
नैनवां के डाकघर में जमा बीस खातेदारों के खातों में राशि एक करोड़ 66 लाख रुपए की राशि निकालकर गबन करने के आरोप में पुलिस रिमांड पर चल रहे डाकघर के कर्मचारी प्रांशु जांगिड़ को न्यायालय ने जेल भेज दिया।


पुलिस ने बताया कि आरोपी को 15 जुलाई को गिरफ्तार कर 16 को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को न्यायालय में पेश किया था। आरोपी के खिलाफ डाकघर अधीक्षक टोंक तिलकेशचंद्र शर्मा ने 27 जून को खातेदारों के खाते से राशि निकालकर गबन करने का मामला दर्ज कराया था। आरोपी डाकघर में आधार कार्ड बनाने का भी काम करता था। उसने पहले फर्जी नाम से आधार कार्ड बनाए। फर्जी नाम से बनाए आधार कार्डो से ही विभिन्न बैंकों में फर्जी नाम से खाते खोले। डाकघर के खातेदारों के खातों से उप डाकपालों की फिनेकर आईडी से नेफ्ट व नेट बैंङ्क्षकग से राशि निकालकर फर्जी नाम से खोले खातों में डालकर राशि को ऑप्शन ट्रेङ्क्षडग में लगाकर गंवाता रहा।

Published on:
21 Jul 2024 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर