बूंदी

Good News: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से आई बड़ी खुशखबरी, जानें कब से शुरू होगी टाइगर सफारी

Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary: इस योजना के तहत रिजर्व का लगभग 20% हिस्सा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। यानी अब जंगल की असली झलक नज़दीक से देखने का मौका मिलेगा।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Tiger Safari: जंगलों में बाघों की दहाड़ एक बार फिर गूंजने को तैयार है। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की कोर एरिया में अक्टूबर से टाइगर सफारी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। लंबे समय से इस सफारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात, मिलेंगे 501 रुपए, 2 दिन बस में नि:शुल्क सफर

मंजूरी के इंतज़ार में योजना

वन विभाग की ओर से तैयार की गई टाइगर कंजर्वेशन प्लान (TCP) अब अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के पास भेजी जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी सुधार की मांग नहीं आई है जिससे उम्मीद की जा रही है कि हरी झंडी जल्द ही मिल जाएगी। इस योजना के तहत रिजर्व का लगभग 20% हिस्सा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। यानी अब जंगल की असली झलक नज़दीक से देखने का मौका मिलेगा।

अभी हैं 6 बाघ

फिलहाल यहां 6 बाघ हैं — दो बड़े नर, एक मादा, एक युवा और दो नन्हे शावक। रिजर्व का कुल क्षेत्र 1501.89 वर्ग किमी है, जिसमें से कोर एरिया 481.90 वर्ग किमी का है। पहला रूट पीपखोड़ा गेट (नैतपुर) से शुरू होकर कोर एरिया तक जाएगा। साथ ही तीन और सफारी रूट भी बाद में जोड़े जाएंगे। चार ज़ोन बनने की संभावना है और 8 गांवों को विस्थापित कर जंगल को सुरक्षित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी: मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व को मिलने वाली है बड़ी सौगात, ‘कनकटी’ बाघिन रणथंभौर से ट्रंकोलाइज कर हुई रवाना

Published on:
28 Jul 2025 01:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर