
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व को एक ओर बाघिन की सौगात मिलने वाली है। गुरुवार को सुबह करीब 11.45 बजे बाघिन आरबीटी-2507 को रणथंभौर से ट्रंकोलाइज कर मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के लिए रवाना कर दिया। कनकटी बाघिन, एरोहेड के नाम से प्रसिद्ध बाघिन टी-84 की बेटी है। बाघिन की आयु 2 साल के करीब है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक अनूप केआर, उपवन संरक्षक डॉ रामानंद भाकर की मौजूदगी में बाघिन को ट्रेंकोलाइज किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण व रेडियोकॉलर लगाकर इसे मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के लिए रवाना कर दिया। इधर मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में मुकुन्दरा हिल्स की नई राजकुमारी की अगवानी को तैयार है।
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन को छोड़ने के बाद वन विभाग का बाघिन एरोहेड के शावकों को अन्य टाइगर रिजर्वों में शिफ्ट करने का मिशन पूरा हो गया। 11 जून को एक नर शावक आरबीटी-2509 को धौलपुर- करौली टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया था। इसके बाद दो दिन पहले एरोहेड की ही बेटी आरबीटी 2508 को रामगढ़ विषधारी में छोड़ा गया था। अब गुरुवार को इसी बाघिन की तीसरी बेटी मुकुन्दरा में कदम रखखेगी तो विभाग का मिशन पूरा हो जाएगा।
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में वर्ष- 2020 के बाद एक बार फिर से बाघों की बयार है। हाल ही में 15 जून को बाघिन एमटी-6 का शावक कैमरा ट्रेप हुआ था। इससे अब मुकुन्दराहिल्स में शावकों समेत बाघों की संख्या 5 हो गई। वर्ष 2020 में बाघ व शावकों समेत आंकड़ा 6 हो गया था। तब बाघ- बाघिनों की दो जोडियां व उनके शावकों की किलकारियों से टाइगर रिजर्व गूंज उठा था।
Published on:
19 Jun 2025 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
