8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खुशखबरी: मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व को मिलने वाली है बड़ी सौगात, ‘कनकटी’ बाघिन रणथंभौर से ट्रंकोलाइज कर हुई रवाना

स्थ्य परीक्षण व रेडियोकॉलर लगाकर इसे मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के लिए रवाना कर दिया। इधर मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में मुकुन्दरा हिल्स की नई राजकुमारी की अगवानी को तैयार है।

कोटा

Akshita Deora

Jun 19, 2025

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व को एक ओर बा​घिन की सौगात मिलने वाली है। गुरुवार को सुबह करीब 11.45 बजे बा​घिन आरबीटी-2507 को रणथंभौर से ट्रंकोलाइज कर मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के लिए रवाना कर दिया। कनकटी बा​घिन, एरोहेड के नाम से प्रसिद्ध बा​घिन टी-84 की बेटी है। बा​घिन की आयु 2 साल के करीब है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक अनूप केआर, उपवन संरक्षक डॉ रामानंद भाकर की मौजूदगी में बा​घिन को ट्रेंकोलाइज किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण व रेडियोकॉलर लगाकर इसे मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के लिए रवाना कर दिया। इधर मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में मुकुन्दरा हिल्स की नई राजकुमारी की अगवानी को तैयार है।

विभाग का मिशन हुआ पूरा

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बा​घिन को छोड़ने के बाद वन विभाग का बा​घिन एरोहेड के शावकों को अन्य टाइगर रिजर्वों में ​शिफ्ट करने का मिशन पूरा हो गया। 11 जून को एक नर शावक आरबीटी-2509 को धौलपुर- करौली टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया था। इसके बाद दो दिन पहले एरोहेड की ही बेटी आरबीटी 2508 को रामगढ़ विषधारी में छोड़ा गया था। अब गुरुवार को इसी बा​घिन की तीसरी बेटी मुकुन्दरा में कदम रखखेगी तो विभाग का मिशन पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Monsoon: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, 5 दिन तक इन जिलों में बारिश का अलर्ट

कुनबे में इजाफा

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में वर्ष- 2020 के बाद एक बार फिर से बाघों की बयार है। हाल ही में 15 जून को बा​घिन एमटी-6 का शावक कैमरा ट्रेप हुआ था। इससे अब मुकुन्दराहिल्स में शावकों समेत बा​घों की संख्या 5 हो गई। वर्ष 2020 में बाघ व शावकों समेत आंकड़ा 6 हो गया था। तब बाघ- बा​घिनों की दो जोडियां व उनके शावकों की किलकारियों से टाइगर रिजर्व गूंज उठा था।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर लेपर्ड आमने-सामने, 2 मिनट तक जमकर फाइट; वीडियो आया सामने